advertisement
यूपीए की चेयरपर्सन और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कहा कि 'अच्छे दिन' भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ उसी तरह काम करेगा, जैसा 'इंडिया शाइनिंग' अभियान ने 2004 के आम चुनावों में वाजपेयी सरकार के साथ किया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और यूपीए गठबंधन के उसके साथी साल 2019 में लोकसभा चुनाव में सत्ता में वापसी करेगी.
सोनिया गांधी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा:
सोनिया गांधी ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए वादों से लोगों के बीच काफी निराशा है. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने साल 2004 में 'इंडिया शाइनिंग' अभियान और चुनाव में अच्छा करने की उम्मीद के बावजूद सत्ता गंवा दी थी. सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी केंद्र में दोबारा मोदी सरकार को नहीं आने देंगे.
सोनिया गांधी ने ये भी कहा कि मोदी सरकार विपक्ष के साथ तालमेल की भावना नहीं रखती है. अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहने के दौरान संसद ने ज्यादा सकारात्मक तरीक से काम किया था. सोनिया ने कहा, "मौजूदा स्थिति ऐसी है कि कोई भी तालमेल की भावना नहीं है. यह हमारा अधिकार है, यह विपक्ष का अधिकार है. जब वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, तो हमने काफी अच्छे तरीके से काम किया था."
सोनिया गांधी ने इससे पहले अपने भाषण में आरोप लगाया था कि सरकार ने उनकी पार्टी को दरकिनार कर दिया और करोड़ों रुपये के पीएनबी घोटाले में बोलने का मौका नहीं दिया गया.
कथित गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कार्प घोटाले में कैग की रिपोर्ट के बारे में सोनिया ने कहा कि उनकी पार्टी को इस मुद्दे पर संसद में बोलने नहीं दिया गया
(इनपुट: IANS)
ये भी पढ़ें - इंदिरा ने अपनी नई नवेली बहू सोनिया को बताया था ससुराल का ये कायदा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined