advertisement
सूत्रों ने बताया है कि बैठक में हिस्सा लेने वाले नेताओं में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन शामिल हैं.
पेगासस स्पाइवेयर के जरिए निगरानी करने के आरोपों की जांच करवाने और कृषि बिलों को निरस्त करने सहित अपनी मांगों पर, संसद में विपक्षी दल लगातार अड़े रहे और सत्र को बार-बार स्थगित करने के लिए मजबूर करते रहे.
गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने जुलाई के अंतिम सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी का दौरा किया था और सोनिया गांधी से मिलकर विपक्ष की एकता के बारे में चर्चा की थी. यह सारा गुना गणित, दूसरे टर्म के दो साल पूरे कर चुकी भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ, एकजुटता के मद्देनजर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined