advertisement
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी लोकसभा चुनाव 2019 में भी रायबरेली संसदीय सीट से ही चुनाव मैदान में उतर सकती हैं. न्यूज एजेंसी IANS ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सोनिया गांधी फिलहाल पॉलिटिक्स से रिटायरमेंट लेने के मूड में नहीं हैं. रिपोर्ट में पार्टी के एक बड़े पदाधिकारी के हवाले से कहा गया है कि लोकसभा चुनाव 2019 में रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी के बजाय यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ही चुनाव मैदान में उतर सकती हैं.
इससे पहले ऐसी खबरें आईं थीं, कि स्वास्थ्य कारणों की वजह से सोनिया गांधी सक्रिय राजनीति से संन्यास ले सकती हैं. खबरें ये भी थीं कि सोनिया अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए रायबरेली सीट छोड़ सकतीं हैं.
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली सीट से 1999 से लगातार लोकसभा सांसद के तौर पर जीत रहीं हैं. सोनिया गांधी (72) साल 2016 में वाराणसी में रोड शो करने के बाद बीमार पड़ गईं थी, जिसके बाद साल 2018 में वो अपने बेटे और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ विदेश में इलाज के लिए गई थी.
प्रियंका गांधी को हाल ही में कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया गया है और साथ ही पूर्वी यूपी का प्रभारी भी बनाया गया है. ऐसे में प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आने से इस बात को हवा दी जा रही थी कि वो अपनी मां सोनिया गांधी की संसदीय सीट रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.
प्रियंका गांधी का भी रायबरेली से पुराना नाता है. वो कई बार अपनी मां सोनिया गांधी के लिए प्रचार करने रायबरेली जाती रहीं हैं. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे थे कि सोनिया गांधी संन्यास लेंगी और प्रियंका उनकी जगह इस सीट चुनाव लड़ेंगी.
जनवरी महीने के आखिरी हफ्ते में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ छुट्टियां मनाने गोवा गए थे. प्रियंका की एक्टिव पॉलिटिक्स में एंट्री कराने और तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत के बाद ही दोनों ने ये छुट्टी प्लान की थी. राहुल गांधी 26 जनवरी को राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के बाद गोवा के लिए रवाना हुए थे. राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी पहले भी गोवा में छुट्टी मनाने जा चुके हैं.
(इनपुट आईएएनएस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined