मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोनिया की डिनर डिप्लोमेसी,कांग्रेस बोली- सियासी चश्मे से न देखें

सोनिया की डिनर डिप्लोमेसी,कांग्रेस बोली- सियासी चश्मे से न देखें

सोनिया गांधी ने यह पहल ऐसे समय में की है जबकि गैर-बीजेपी, गैर कांग्रेस मोर्चा की संभावनाओं को लेकर चर्चा हो रही है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर विपक्षी नेताओं का जमावड़ा
i
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर विपक्षी नेताओं का जमावड़ा
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

BJD, TDP को न्योता नहीं

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, आंध्रप्रदेश की सत्तारुढ़ तेलुगू देशम पार्टी (TDP), बीजेडी और टीआरएस के नेताओं को इसके लिए निमंत्रण नहीं भेजा गया था. टीडीपी ने हाल ही में अपने मंत्रियों को नरेंद्र मोदी सरकार से हटा लिया है, लेकिन वो एनडीए का घटक बनी हुई है.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा के नेता बाबूलाल मरांडी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी बैठक में पहुंचेंगे. मांझी ने हाल ही में एनडीए का साथ छोड़कर लालू प्रसाद के साथ हाथ मिलाया है. लालू प्रसाद के बेटे और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के पहुंचने की भी संभावना है.

तृणमूल के सुदीप बंदोपाध्याय, डीएमके की कनिमोई, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, सीपीएम के सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी राजा, केरल कंग्रेस, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, रिवोल्युशनरी सोशलिस्ट पार्टी और आरएलडी के नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है.

बीजेपी के खिलाफ लामबंदी की तैयारी

सोनिया गांधी ने ये पहल ऐसे समय में की है जबकि गैर बीजेपी, गैर कांग्रेस मोर्चा की संभावनाओं को लेकर चर्चा हो रही है. इससे पहले टीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस मामले में राष्ट्रीय स्तर पर विचार विमर्श करने का प्रस्ताव दिया था.

कांग्रेस के करीबी सूत्रों ने बताया,

यह महज रात्रिभोज नहीं होगा बल्कि यह विपक्षी दलों का शक्ति प्रदर्शन भी होगा जो बीजेपी के कुशासन के खिलाफ एकजुट होकर एक मोर्चा गठित करना पसंद कर सकते हैं.

विपक्षी नेताओं का जमावड़ा

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर अबतक ये नेता पहुंच चुके हैं.

  • तेजस्वी यादव, RJD
  • बदरुद्दीन अजमल, AIUDF
  • उमर अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस
  • बाबूलाल मरांडी, झारखंड मुक्ति मोर्चा
  • कनिमोझी, डीएमके
  • जीतनराम मांझी, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा
  • शरद यादव, एनसीपी
  • शरद यादव
  • रामगोपाल यादव, समाजवादी पार्टी
  • मीसा भारती
  • सतीश मिश्रा, बीएसपी
  • डी राजा

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सभी विपक्षी दलों के नेताओं को डिनर पर बुलाया है. कांग्रेस के इस कदम को एनडीए के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. अब से कुछ देर बार शुरू हो रहे इस डिनर में करीब 20 विपक्षी दलों के नेताओं के पहुंचने की संभावना है. सोनिया गांधी ने ये पहल ऐसे समय में की है जबकि गैर बीजेपी, गैर कांग्रेस मोर्चा की संभावनाओं को लेकर चर्चा हो रही है. कांग्रेस के करीबी सूत्रों ने बताया-ये महज रात्रिभोज नहीं होगा बल्कि यह विपक्षी दलों का शक्ति प्रदर्शन भी होगा जो बीजेपी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर एक मोर्चा गठित करना पसंद कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन को छोड़कर 18 पार्टियों के नेता और शरद यादव सोनिया गांधी के आवास पर डिनर के लिए पहुंच चुके हैं.

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर विपक्षी नेताओं का जमावड़ा(फोटो: क्विंट हिंदी)

सोनिया गांधी की डिनर डिप्लोमेसी में ये पार्टी और नेता शामिल हुए

  • राम गोपाल यादव, समाजवादी पार्टी
  • बदरुद्दीन अजमल, AIUDF
  • शरद पवार, एनसीपी
  • तेजस्वी यादव, RJD
  • मीसा भारती, RJD
  • उमर अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस
  • हेमत सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा
  • अजीत सिंह, आरएलडी
  • डी राजा, सीपीआई
  • मोहम्मद सलीम, सीपीआई (M)
  • कनिमोझी, डीएमके
  • IUML-कुट्टी
  • सतीश चंद्र मिश्रा, बीएसपी
  • केरल कांग्रेस
  • बाबूल लाल मरांडी, झारखंड विकास मोर्चा
  • रामचंद्रन, RSP
  • शरद यादव
  • सुदीप बंधोपाध्याय, टीएमसी
  • जीतन राम मोर्चा, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा
  • डॉ कुपेंदर रेड्डी, JDS


सोनिया गांधी के ‘डिनर डिप्लोमेसी’ के क्या हैं मायने?

डिनर को सियासी चश्मे से न देखा जाए: सुरजेवाला

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस डिनर को विपक्षी पार्टियों के बीच संवाद बढ़ाने का जरिया बताया है, उन्होंने कहा कि इसे राजनीति की नजर से न देखा जाए. विपक्षी एकता के तीन बड़े चेहरे ममता बनर्जी, मायावती और अखिलेश यादव इस डिनर में नहीं थे. लेकिन इन तीन बड़े नेताओं की पार्टियों के प्रतिनिधि डिनर में मौजूद थे. शरद पवार और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं ने इसे विपक्षी एकता के लिए बड़ी पहल बताया है.

सोनिया गांधी के आवास पर डिनर खत्म हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 13 Mar 2018,07:05 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT