मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उद्धव के शपथ ग्रहण के लिए किन-किन नेताओं को भेजा गया न्योता?

उद्धव के शपथ ग्रहण के लिए किन-किन नेताओं को भेजा गया न्योता?

400 किसानों को भी भेजा गया शपथ ग्रहण का न्योता

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ आदित्य ठाकरे
i
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ आदित्य ठाकरे
(फोटोः PTI)

advertisement

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे गुरुवार को एक सार्वजनिक समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण के लिए मुंबई के शिवाजी पार्क में जोरदार तैयारियां की गई हैं.

कर्नाटक की तर्ज पर ही विपक्ष इस शपथ ग्रहण समारोह के जरिए भी शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है. करीब एक महीने तक चले सियासी ड्रामे के बाद महाराष्ट्र में सरकार बनने जा रही है. जिस तरह की रणनीति से महाराष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को करारी शिकस्त दी गई है, उससे विपक्ष का मनोबल और बढ़ गया है.

सोनिया समेत विपक्ष के इन नेताओं को भेजा गया न्योता

उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डीएमके नेता एमके स्टालिन समेत विपक्ष के कई नेताओं को न्योता भेजा गया है.

बुधवार शाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे खुद मुंबई से नई दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात कर उन्हें शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शपथ ग्रहण में कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्री होंगे शामिल

कांग्रेस के कद्दावर नेताओं के अलावा कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी इस शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस शपथ ग्रहण में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे.

400 किसानों को भी भेजा गया न्योता

नेताओं के अलावा महाराष्ट्र के 400 किसानों को भी शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया गया है. इनमें आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार भी शामिल हैं.

शपथ ग्रहण गुरुवार शाम 6.40 पर मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 27 Nov 2019,10:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT