advertisement
2019 आम चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव सीटों की कुर्बानी देने को भी तैयार हैं. एसपी-बीएसपी को लेकर उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन दोनों का गठबंधन 2019 में भी जारी रहेगा. और अगर बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए उन्हें 2-4 सीटें कम पर भी समझौता करना पड़े तो वे इसके लिए तैयार हैं.
अभी हाल ही में बीएसपी प्रमुख मायावती ने बयान दिया था कि दूसरे दलों के साथ गठबंधन तभी जारी रहेगा, जब उनकी पार्टी को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी. मायावती के इस बयान के बाद अखिलेश ने गठबंधन जारी रखने का बयान देकर ये साफ कर दिया है कि वो सीट बंटवारे में झुकने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने दावा किया कि चुनाव से पहले के गठबंधन की वजह से हाल में हुए उपचुनावों में गठबंधन के उम्मीदवार को जीत मिली है. ऐसा ही वह अगले आम चुनाव के लिए भी करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- कैराना ने BJP का भ्रम तोड़ा, 2019 चुनाव के लिए भी मुश्किल बढ़ी
एसपी-बीएसपी ने गठबंधन कर गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव लड़ा, जिसमें दोनों सीटों गठबंधन के खाते में गई. इसके बाद अभी हाल ही में कैराना और नूरपुर में हुए उपचुनाव में भी एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन के उम्मीदवार ने बीजेपी कैंडिडेट को हराकर जीत का परचम लहराया.
ये भी पढ़ें- विपक्षी दलों में एकता की संभावना से सहम गए हैं मोदी समर्थक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 Jun 2018,11:15 AM IST