advertisement
उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के कार्यकाल में हुए कथित अवैध खनन मामले पर सीबीआई की कार्यवाही के बाद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. एसपी-बीएसपी ने केंद्र की मोदी सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और बीएसपी के सीनियर लीडर सतीश चंद्र मिश्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दोनों ही नेताओं ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला.
समाजवादी पार्टी ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा है-
रामगोपाल ने कहा, ‘अभी तो SP-BSP गठबंधन हुआ भी नहीं है. इससे पहले ही बीजेपी हताश हो गई है. बड़े मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है. चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार के इशारे पर सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है. लेकिन सरकार ये भूल रही है कि ये पासा उन पर बिल्कुल उल्टा पड़ेगा.
रामगोपाल ने कहा कि अगर बीजेपी और सीबीआई के बीच किसी भी प्रकार की संधि है तो बीजेपी को पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं पैर रखने की भी जगह नहीं मिलेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बनारस छोड़कर देश की किसी दूसरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना पड़ेगा.समाजवादी पार्टी और हमारे सहयोगी दल सड़कों पर उतरेंगे तो इनकी सरकार को काम करना मुश्किल हो जाएगा.
बहुजन समाज पार्टी के बड़े नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, 'सीबीआई का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. बीजेपी को पूरे देश में नकारा जा रहा है. इसका ये मतलब नहीं है कि बीजेपी सीबीआई से गठबंधन कर ले. बीजेपी को किसी राजनीतिक दल से गठबंधन करना चाहिए. लेकिन वो सीबीआई से गठबंधन कर उसका दुरुपयोग करना चाहते हैं. सीबीआई पहले से ही देश में बदनाम हो चुकी है.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Jan 2019,12:10 PM IST