advertisement
उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी गठबंधन के तहत आगामी लोकसभा चुनाव में कौनसी पार्टी कहां से लड़ेगी, इसका ऐलान हो चुका है. एसपी के लिए 37 और बीसएपी के लिए 38 सीटों की लिस्ट जारी कर दी गई है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कैराना, मुरादाबाद, रामपुर जैसी कई सीटें एसपी के खाते गई हैं, जबकि सहारनपुर, बिजनौर और मेरठ सहित कई सीटें बीएसपी को मिली हैं. बात पूर्वी उत्तर प्रदेश की करें तो बनारस, आजमगढ़ सहित कई सीटों पर एसपी लड़ेगी, वहीं अंबेडकरनगर और बस्ती जैसी सीटें बीएसपी को मिली हैं.
यूपी में एसपी-बीएसपी गठबंधन ने लोकसभा की 2 सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ी हैं. ये सीटें अमेठी और रायबरेली हैं.
एसपी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव एसपी-बीएसपी गठबंधन से खुश नहीं हैं. मुलायम के मुताबिक, एसपी बहुत ज्यादा मजबूत थी और यूपी में सभी 80 लोकसभा सीटों पर अकेले लड़ने का माद्दा रखती थी.
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पार्टी को अंदर के लोग ही खत्म कर कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''पार्टी को खत्म कौन कर रहा है? अपनी ही पार्टी के लोग. इतनी मजबूत पार्टी बनी थी. अकेले तीन बार सरकार बनाई, तीनों बार हम मुख्यमंत्री रहे, रक्षामंत्री भी रहे. मजबूत पार्टी थी.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Feb 2019,03:54 PM IST