advertisement
SP Lok Sabha Candidates List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इसके साथ ही पार्टी ने यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 31 पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.
पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को बदायूं से टिकट दिया गया है. पार्टी ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार बदला है. पहली सूची में इस सीट से धर्मेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया गया था. धर्मेंद्र यादव मुलायम सिंह के भतीजे हैं.
शिवपाल सिंह यादव के नाम के आगे स्टार इसलिए लगा है क्योंकि उम्मीदवारों की पहली सूची में बदायूं से धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया गया था लेकिन अब उसे संशोधित कर शिवपाल यादव को टिकट दिया गया है.
समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची 19 फरवरी को जारी की थी ,जिसमें 11 उम्मीदवारों का नाम शामिल था.
मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक
आंवला से नीरज मौर्य
शाहजहांपुर (आरक्षित) से राजेश कश्यप
हरदोई (आरक्षित) से ऊषा वर्मा
मिश्रिख (आरक्षित) से रामपाल राजवंशी
मोहनलालगंज (आरक्षित) से आर के चौधरी
प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल
बहराइच (आरक्षित) से रमेश गौतम
गोंडा से श्रेया वर्मा
गाजीपुर से अफजाल अंसारी
चंदौली से वीरेंद्र सिंह
यानी की दूसरी सूची में चार पिछड़े समुदाय, पांच अनुसूचित जाति से हैं, एक वीरेंद्र सिंह क्षत्रिय हैं जबकि अफजाल अंसारी मुस्लिम समुदाय से आते हैं.
वहीं पहली सूची की बात करें तो कुल 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी लेकिन बदायूं से धर्मेंद्र यादव का नाम वापस ले लिया गया है, इसलिए 15 उम्मीदवारों के नाम ही इस सूची में हैं. बदायूं से तीसरी सूची में शिवपाल यादव को टिकट दे दिया गया है.
इस सूची में 10 पिछड़ा वर्ग, एक मुस्लिम, एक दलित, एक ठाकुर, एक टंडन और एक खत्री को टिकट दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined