मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चिदंबरम के बेटे पर स्वामी का हमला, कथित 21 खातों की जानकारी दी

चिदंबरम के बेटे पर स्वामी का हमला, कथित 21 खातों की जानकारी दी

स्वामी ने कहा, ‘कार्ति चिदंबरम के विदेशी बैंकों में 21 खाते ऐसे हैं, जिनकी जानकारी इनकम को नहीं दी गई है’

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Published:
राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी. (फोटो: PTI)
i
राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी. (फोटो: PTI)
null

advertisement

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर हमला बोला है. बीजेपी नेता का दावा है कि कार्ति चिदंबरम और उनकी कंपनियों के विदेशी बैंकों में 21 खाते ऐसे हैं जिनकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को नहीं दी गई है. स्वामी ने वित्त मंत्रालय पर इस मामले में चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी से सीधे हस्तक्षेप की मांग की. स्वामी ने वित्त मंत्रालय और इनकम टैक्स अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. वहीं कार्ति चिदंबरम ने स्वामी के आरोपों को पूरी 'अपमानजनक' करार दिया है.

स्वामी द्वारा जारी किए गए खातों की लिस्ट (फोटो: Twitter)
हैरत की बात है कि कार्ति चिदंबरम और उनके नियंत्रण वाली कंपनियों के 21 अघोषित विदेशी खातों की जानकारी मुहैया कराने के बावजूद सीबीआई और ईडी कार्ति के खिलाफ कार्रवाई को सही अंजाम तक पहुंचाने में असफल रहे. तीन बार तलब करने पर भी कार्ति ईडी के सामने पेश नहीं हुए.’ 
सुब्रमण्यम स्वामी, बीजेपी नेता

‘मंत्रालयों में चिदंबरम के मित्र’

स्वामी का आरोप है कि 'वित्त मंत्रालय में बैठे चिदंबरम के मित्रों' के दबाव में इनकम टैक्स डिर्पाटमेंट ने मामले में कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा, 'इनकम टैक्स अधिकारियों को कार्ति चिदंबरम और भारत में उनकी पैरंट कंपनियों की ओर से इन विदेशी खातों के बारे में जानकारी नहीं दी गई. ये अकाउंट्स कई विदेशी बैंकों के हैं- मसलन, मोनको के बार्कलेज बैंक, यूके के मेट्रो और एचएसबीसी बैंक, सिंगापुर के स्टैंडर्ड चार्टर्ड और ओसीबीसी बैंक, स्विट्जरलैंड के यूबीएस बैंक आदि.'

‘इन सबसे ऐसा लगता है कि मुझे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में नजरअंदाज किए जा रहे ऐसे मामलों में हर बार प्रधानमंत्री की दखल की मांग करनी पड़ेगी. देश को पता है कि वित्त मंत्रालय के समर्थन के अभाव में नोटबंदी की शानदार पहल पूर्ण वांछित परिणाम नहीं दे सकी.’ 
सुब्रमण्यम स्वामी, बीजेपी नेता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कार्ति चिदंबरम ने ट्विटर पर दी प्रतिक्रिया

स्वामी के इस आरोपों को पूरी तरह नकाते हुए कार्ति चिदंबरम ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने आरोपों को 'अपमानजनक' करार देते हुए लिखा, 'मेरी फाइलिंग बिल्कुल अप टु डेट है और नियम-कानूनों पर बिल्कुल खरा उतरती है.

उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स फाइलिंग में उनके परिवार की और उनकी संपत्तियों का सही-सही जिक्र है. कार्ति ने ट्वीट किया, 'कानूनी जरूरतों के मुताबिक मेरी कंपनियों ने सभी घोषणाएं की हैं.'

इनपुट PTI से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT