advertisement
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में आने की आजकल अटकलें लगाई जा रही हैं. रजनीकांत ने खुद राजनीति में आने का इशारा किया है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. तमाम खबरों के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने रजनीकांत के बारे में विवादित बयान दिया है.
रजनीकांत ने हाल में कहा था कि राजनीति में आने की उनकी कोई इच्छा नहीं है, लेकिन अगर वह राजनीति में आएंगे तो पूरे सिस्टम को सही करने की कोशिश करेंगे. इसी हफ्ते रजनी ने कहा था बीते दो दशकों में कई बार मेरा नाम राजनीति में घसीटा गया और मैं हर चुनाव में यह स्पष्टीकरण देने को मजबूर हुआ कि मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा हूं.
हालांकि कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु के बीजेपी नेता पोन राधाकृष्णन ने कहा था, अगर रजनीकांत राजनीति में आते हैं, तो हम उनका स्वागत करते हैं. वैसे रजनीकांत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अच्छे संबंध हैं. ऐसे वक्त में सुब्रमण्यन स्वामी का रजनीकांत के खिलाफ इस तरह का बयान सामने आना थोड़ा अजीब लगता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 May 2017,08:30 AM IST