मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रदर्शनों पर गावस्करः देश में उथल-पुथल का माहौल, छात्र सड़कों पर

प्रदर्शनों पर गावस्करः देश में उथल-पुथल का माहौल, छात्र सड़कों पर

सुनील गावस्कर ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे छात्र अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
सुनील गावस्कर ने भी छात्रों के प्रदर्शन में हुई हिंसा पर चिंता जताई है
i
सुनील गावस्कर ने भी छात्रों के प्रदर्शन में हुई हिंसा पर चिंता जताई है
(फोटो: PTI)

advertisement

देश भर में हो रहे छात्रों के प्रदर्शन के बीच अब महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अभी अपनी आवाज उठाई है. गावस्कर ने कहा है कि देश में इस वक्त उथल-पुथल है और छात्र सड़कों पर उतरे हुए हैं.

गावस्कर शनिवार 11 जनवरी को लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल लेक्चर में बोल रहे थे.

पिछले करीब एक महीने के भीतर अलग अलग मौकों पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्र हिंसा का शिकार हुए हैं. अब भारत के पूर्व कप्तान और 1983 की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने भी इस पर चिंता जताई है.

स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के मौके पर शनिवार 11 जनवरी को दिल्ली में मेमोरियल लेक्चर के दौरान गावस्कर ने कहा-

“देश में उथल-पुथल का माहौल है और मैं भारतीय क्रिकेट के बारे में जो कुछ भी कहूंगा. वो इसे जरा भी आसान नहीं करेगा. हमारे कुछ युवा क्लास में होने की बजाय सड़कों पर हैं. उनमें से कुछ सड़कों पर रहने के कारण अस्पताल पहुंच रहे हैं.” 
“उनमें से ज्यादातर करियर बनाने और भारत को आगे ले जाने के लिए क्लास में हैं. हम एक राष्ट्र के रूप में तभी आगे जा सकते हैं, जब हम सब एक साथ होंगे, जब हम में से हर एक केवल भारतीय होगा.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गावस्कर ने कहा, 'खेल ने हमें यही सिखाया है कि हम तभी जीतेंगे जब हम साथ होंगे. भारत अतीत में कई संकटों से पार पा चुका है और इससे भी ऊबर जाएगा.'

छात्रों को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा, 'उनसे कहूंगा क्लास रूम में वापस चले जाइए, क्योंकि वही आपकी मेन ड्यूटी है. आप यूनिवर्सिटी पढ़ाई के लिए गए हैं. पढ़ाई कीजिए.'

NRC-CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन

पिछले करीब महीने भर से देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिला प्रदर्शन चल रहे हैं. दिल्ली में 15 दिसंबर को प्रतिष्ठित जामिया मिल्लिया में ऐसे ही एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच टकराव हुआ था, जिसमें दिल्ली पुलिस ने छात्रों पर लाठियां बरसाई थीं.

वहीं इस पुलिस कार्रवाई के खिलाफ देश की कई यूनिवर्सिटी में भी प्रदर्शन हुए. AMU में भी हुए प्रदर्शन में पुलिस ने छात्रों की पिटाई की थी. 5 जनवरी को JNU में भी हिंसा हुई, जिसमें कई नकाबपोश हमलावरों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसकर कई छात्रों की पिटाई की और तोड़फोड़ की.

इसके खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी हैं. बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक के सितारों ने छात्रों पर हुए इन हमलों के खिलाफ आवाज उठाई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 11 Jan 2020,06:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT