advertisement
पीटर बेकर लिखते हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शांति बनाए रखने की कोई अपील करने के बजाए देश में अशांति के लिए डेमोक्रैट्स पर ठीकरा फोड़ दिया है. ट्रंप ने कहा है कि लिबरल गवर्नर्स और मेयर्स को चाहिए कि वे कड़ा रवैया दिखलाएं. उन्होंने देश की सेना के पास असीमित ताकत की भी चेतावनी दे दी है.
स्थिति यहां तक आ पहुंची कि सैकड़ों लोग अश्वेत फ्लॉयड की मौत के विरोध में ह्वाइट हाउस के बाहर जमा हो गये और ईंटें और बोतलें फेंकी. राष्ट्रपति ने अपने समर्थकों को भी राष्ट्रपति भवन के बाहर पहुंचने की अपील कर डाली. अपने चुनाव अभियान का स्लोगन भी उन्होंने जारी कर दिया, “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन”.
तवलीन सिंह लिखती हैं कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के महामारी घोषित कर देने के 10 दिन बाद तक तबलीगी जमात के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को गृहमंत्री ने क्यों नहीं रोका, यह बात समझ से परे है. वह लिखती हैं कि यह बात भी समझ में नहीं आयी कि लॉकडाउन के बाद सड़क पर चलते बेबस मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की जल्दी सरकार ने क्यों नहीं दिखलायी. सुप्रीम कोर्ट का इन मामलों में कुछ कहने से इनकार करना और फिर आखिरकार संज्ञान लेने का भी जिक्र लेखिका ने किया है.
लेखिका का कहना है कि जब कर्नाटक के छात्र चंदा इकट्ठा कर मजदूरों को हवाई जहाज से झारखण्ड फेज सकते हैं, फिल्म अभिनेता सोनू सूद व्यक्तिगत स्तर पर मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचने की व्यवस्था करा सकते हैं तो सरकार यही काम क्यों नहीं कर सकती थी? वह लिखती हैं कि पहले लॉकडाउन में हो सकता है कि चार घंटे भर की मोहलत मजबूरी रही हो, लेकिन बाद के दौर में समय की कोई कमी नहीं थी. लेखिका ने इस बात पर चिंता जतायी है कि अब भी नेता एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने में लगे हैं.
लेखक ने बताया है कि नोटबंदी के बाद 2016-17 की तिमाही से देश की अर्थव्यवस्था गिरनी शुरू हुई थी जो गिरावट आज तक जारी है और यह 5 प्रतिशत से कम के स्तर पर आ चुकी है. तब नोटबंदी को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी थी.
16 दिसंबर 2016 को चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने नोटबंदी से 9 महत्वपूर्ण सवालों वाली याचिका विचार के लिए स्वीकार की थी और हाईकोर्ट में नोटबंदी से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई पर रोक लगा दी थी. पिछले चार साल से नोटबंदी के उस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है.
लेखक ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को प्रभावहीन बनाने के मामले में लिखा है कि 2 मार्च 2020 को इसे मौखिक रूप से सूचीबद्ध करने को कहा गया, मगर लॉकडाउन आ जाने के कारण यह अब तक सूचीबद्ध भी नहीं हो पाया है. लेखक ने आशा जतायी है कि अदालतें हमेशा जीवित रहें और चीफ जस्टिस पतंजलि शास्त्री के कहे अनुसार पहरेदार की भूमिका निभाएं.
लेखक ने कई मुहावरे भी कोरोना काल में बनते देखे. हिन्दी में कुछ ऐसे पढ़ें- बंट कर रहो, इकट्ठे मरोगे; वक्त पर छींको बीमार करो 9 को; जैसा स्प्रे करोगे वैसा पाओगे, दूरी रखना ही बहादुरी है, आवश्यकता संक्रमण की जननी है; जो रात में नहीं, दिमाग में नहीं; बगैर मेहनत के संक्रमण नहीं आता, रोम में रहोगे तो रोमन की मौत मरोगे, कोविड कभी दोबारा हमला नहीं करता.
कई अहतियात भी खूब प्रचलित हुए. जैसे, आप घर से बाहर नहीं जाएंगे अगर जरूरत ना हो; घर पर रहें मगर बाहर जाना भी जरूरी है; आप डॉक्टर के पास या अस्पताल न जाएं जब तक कि आप पहुंच न जाएं; सुरक्षित दूरी रखें तो आप सुरक्षित हैं मगर मित्रों के साथ सुरक्षित दूरी पर भी न चलें; ग्लोव्स का फायदा नहीं है, फिर भी पहनें; दुकानें बंद हैं मगर उन्हें छोड़कर जो खुली हैं; बुजुर्गों के पास न जाएं, मगर जाकर सेवा जरूर करें; स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल के इस बयान पर लेखक अपनी बात खत्म करते हैं- “अगर हम कर्व फ्लैटेन रखने में कामयाब रहते हैं तो बीमारी को पीक पर पहुंचने से रोक सकते हैं.
कुछ लोगों के वैवाहिक संबंध अच्छे नहीं हैं फिर भी लॉकडाउन में साथ रहे और कुछ ऐसे हैं जो अपनी मोहब्बत से इस दौरान दूर रहे. ऐसे भी उदाहरण हैं कि प्रवासी सैकड़ों मील की दूरी पैदल चले, कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे.
मगर, यह अलग किस्म का उदाहरण है. कैद में जिन्दगी ने ‘कैद’ को लेकर हमारी सोच बदल दी है. इससे जिन्दगी में मजबूत तरीके से बदलाव आएगा. सवालों के जवाब देते हुए पूजा लिखती हैं कि लॉकडाउन में पति का साथ में रहना और ‘उससे’ फोन पर बात करने की स्थिति से निबटने की हकीकत महत्वपूर्ण है. मगर, साथ रहना है और कैसे रहना है यह चुनने का अवसर भी है. दोनों के लिए जीवन को नए सिरे से देखने के अवसर हैं.
दूसरे खलीफा उमर के समय में यह महसूस किया गया कि कुरान को याद रखने वाले कम होते जा रहे हैं. ऐसे में मोहम्मद के सचिव जैद इब्ब थाबित को पुस्तक लिखने की जिम्मेदारी दी गयी. वर्तमान में यही पुस्तक नजर आता है. कुरान का विश्लेषण करने को तफसीर कहते हैं. सबसे मशहूर तफसीर अबुल कलाम आजाद ने लिखी थी जो तीन वॉल्यूम में है. औरंगाबाद के अबुल अला मौदुदी ने भी तफसीर लिखी.
उन्होंने 1941 में लाहौर में जमात-ए-इस्लामी का गठन किया था. जब इस्लाम जन्म ले रहा था तब मक्का में मोहम्मद से मिले लोगों में कुरान के चैप्टर बांटे गये हैं. मदीना आने वाले भी उनमें शामिल हैं. लेखक का कहना है कि कुरान के कई वर्जन हैं लेकिन सबसे बेहतरीन है द ग्लोरियस कुरान जिसका संकलन डॉ शहनाज शेख और कौसर खत्री ने किया है. द कुरान : ए मॉडर्न इंग्लिश को भी उन्होंने बेहतरीन बताया है.
पढ़े ये भी: Unlock 1: फेज में खुलेगा लॉकडाउन, 8 जून से खुलेंगे मॉल, रेस्टोरेंट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 31 May 2020,08:54 AM IST