advertisement
नेशनल हेराल्ड केस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को हलफनामा दाखिल करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनावाई करते हुए कहा कि सीबीडीटी के सर्कुलर पर सोनिया और राहुल हलफनामा दाखिल करें. सुप्रीम कोर्ट ने एक हफ्ते के भीतर यह हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है. कोर्ट इसकी अगली सुनवाई 29 जनवरी को करेगा.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के इनकम टैक्स मामलों की फिर से जांच करने की इजाजत दी थी. जिसके बाद नेशनल हेराल्ड मामले की जांच शुरू हुई. इस मामले में राहुल और सोनिया गांधी को निचली अदालत ने जमानत दी थी.
इस मामले को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने निचली अदालत में याचिका दायर की थी. उन्होंने कहा था कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने यंग इंडिया के जरिए सिर्फ 50 लाख रुपये देकर कांग्रेसी कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स के 90.25 करोड़ रूपए वसूल करने का अधिकार लेकर धोखाधड़ी की. बता दें कि एसोसिएट्स जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) नेशनल हेराल्ड अखबार की मालिकाना कंपनी है. स्वामी का आरोप है कि यह सब आईटीओ स्थित नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया.
सुब्रमण्यम स्वामी ने वाईआई द्वारा एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) के अधिग्रहण में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. एजेएल नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन करने वाली कंपनी थी. वाईआई कंपनी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास 38-38 फीसदी हिस्सेदारी है. स्वामी का आरोप है कि कांग्रेस ने वाईआई को एजेएल को खरीदने के लिए असुरक्षित कर्ज दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined