मेंबर्स के लिए
lock close icon

बीजेपी, एसपी, कांग्रेस के इन खास चेहरों को मिली हार

बीजेपी, कांग्रेस और एसपी के इन खास चेहरों पर पार्टी को भी भरोसा था लेकिन नतीजों ने इस भरोसे को हिला कर रख दिया

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Published:
(फोटो: द क्विंट)
i
(फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

उत्तर प्रदेश चुनाव में कई ऐसे नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा है जिनके जीतने की पूरी उम्मीद थी. बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के इन खास चेहरों पर पार्टी को भी भरोसा था लेकिन नतीजों ने इस भरोसे को हिला कर रख दिया.

बीजेपी के इन चेहरों को मिली हार

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी को हार का मुंह देखना पड़ा है. मेरठ शहर सीट से बीएसपी के रशीद अंसारी ने करीब 25 हजार वोटों से लक्ष्मीकांत को हराया.

कैराना से सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को समाजवादी पार्टी के नाहिद हसन ने हरा दिया है. पलायन के मुद्दे को उठाकर चर्चा में आए हुकुम सिंह का नाम बेटी के काम नहीं आया.

समाजवादी पार्टी में हारने वालों की तो पूरी लिस्ट है

- उत्तर प्रदेश के इन चुनावों में सबसे बड़ा नुकसान समाजवादी पार्टी और अखिलेश को हुआ है. एसपी को महज 47 सीटों से संतोष करना पड़ा है. हाल यह है कि अखिलेश सरकार के ज्यादातर मंत्री अपनी सीट बचाने में नाकामयाब साबित हुए हैं. बाराबंकी सीट से मंत्री अरविंद सिंह गोप को हार मिली है.

‘गोप’ अखिलेश यादव के बेहद करीबी हैं. मुलायम परिवार में झगड़े की एक वजह ‘गोप’ को भी बताया गया था. ऐसे में ‘गोप’ की हार से अखिलेश को तगड़ा झटका लगा है.

-अमेठी सीट पर बीजेपी की गरिमा सिंह ने गायत्री प्रजापति को करीब साढ़े चार हजार वोटों से हरा दिया है. प्रजापति अखिलेश सरकार में मंत्री रहे हैं और गैंगरेप के आरोपी हैं.

- यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव भी सीट बचाने में नाकामयाब रही हैं. बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने अपर्णा को करीबी 33 हजार वोटों से हराया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस की लुटिया डूबी

कांग्रेस को अपनी 105 सीटों में से महज 7 सीटों पर ही जीत मिली है. वाराणसी की पिंडारा सीट पर कांग्रेस के अजय राय को मात मिली. अजय राय लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं.

- यूपी की तिलहर सीट से कांग्रेसी दिग्गज कुंवर जितिन प्रसाद को बीजेपी के रोशनलाल वर्मा ने हराया.

बीएसपी की जमीन खिसकी

मायावती की पार्टी बीएसपी को महज 19 सीटें हासिल हुई हैं. जाहिर है कि बीएसपी के क्या बड़े क्या छोटे ज्यादातर नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT