advertisement
आम आदमी पार्टी (AAP) के इकलौते लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू (Sushil Kumar Rinku) बुधवार, 27 मार्च को बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी नेता विनोद तावड़े (Vinod Tawde) ने रिंकू को बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई. सुशील के साथ ही जालंधर ईस्ट (Jalandhar East) से आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगूराल भी बीजेपी में शामिल हुए.
रिंकू ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कार्यशैली से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में जो विकास के वादे उन्होंने किए थे, उन्हें पूरा करने में पंजाब सरकार ने सहयोग नहीं किया.
इस दौरान पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी मौजूद थे.
सुशील कुमार रिंकू 'आप' के एकमात्र लोकसभा सांसद हैं, ऐसे में इसे आम आदमी पार्टी के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
सुशील कुमार रिंकू ने ऐसे समय में बीजेपी ज्वाइन की है जब 'आप' ने जालंधर से उन्हें टिकट देने की घोषणा कर दी थी.
सांसद रिंकू और विधायक शीतल अंगूराल दोनों ही बुधवार को दिल्ली स्थिति बीजेपी मुख्यालय पर मौजूद रहे. सुशील कुमार रिंकू पहले कांग्रेस में भी रह चुके हैं. सांसद बनने से पहले वह जालंधर पश्चिम सीट से विधानसभा चुनाव भी जीत चुके हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली में समझौते के बावजूद पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं शीतल अंगुराल ने साल 2022 विधानसभा चुनाव में सुशील कुमार रिंकू को हराया था. शीतल अंगुराल के हाथों मिली इस हार के बाद रिंकू 'आप' में शामिल हो गए थे. शीतल अंगुराल जालंधर पश्चिम सीट से विधानसभा चुनाव जीते हैं.
गौरतलब है कि 'आप' के इन दोनों नेताओं ने ऐसे समय बीजेपी में जाने का फैसला किया है जब कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया है. वह फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं.
पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं जहां आप और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है. आप ने अब तक 8 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं जिनमें रिंकू का नाम भी शामिल था.
(Input- IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined