advertisement
बिहार के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. अब तक करीब 78 लोग बाढ़ की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. इस सबके बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ देखने की वजह से आलोचकों के निशाने पर आ गए. फिल्म देखने की वजह से जब सुशील मोदी सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए, तो उन्होंने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि एक वक्त में कई काम किए जा सकते हैं.
आलोचकों को जवाब देते हुए सुशील मोदी ने कहा-
सुशील मोदी ने कहा, "जो फिल्म बिहार पर बनी है और जिस फिल्म के कारण बिहार का मान-सम्मान बढ़ा है उस फिल्म को अगर नहीं देखने जाते हैं, तो उस फिल्म का अपमान होता है, उस फिल्म के कलाकारों का अपमान होता है. हम बिहार पीड़ितों की मदद कर रहे हैं और उनके लिए व्यवस्था कर रहे हैं."
दरअसल, विरोधियों को इस बात से ऐतराज था कि बिहार बाढ़ से बेहाल है और सुशील मोदी फिल्म देखने में मस्त थे.
ऋतिक रौशन 2 दिन पहले ही अपनी फिल्म की सफलता पर पटना गए थे और उन्होंने डिप्टी सीएम सुशील कुमार से भी मुलाकात की थी. सुशील मोदी से मुलाकात के बाद ऋतिक ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- ‘आपसे मिलकर मुझे प्रेरणा मिली’
ऋतिक की ये फिल्म ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार की जिंदगी पर बनी है, जो पटना में अपना कोचिंग इस्टीट्यूट चलाते हैं. ऋतिक रौशन ने इस फिल्म में आनंद कुमार का किरदार निभाया है. इसी सिलसिले में ऋतिक पटना पहुंचे थे और उनकी फिल्म बिहार में टैक्स फ्री किए जाने पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी से मुलाकात की थी. 12 जुलाई को रिलीज होने के बाद फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
आनंद कुमार के लिए मैथमेटिक्स से प्यारा कुछ भी नहीं है. आनंद जब ग्रेजुएशन में थे उस वक्त रामनुजम स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स नाम से एक क्लब बनाया था. जहां मैथमेटिक्स से प्यार करने वाले लोगों के सवाल और जवाब को जगह मिलती थी.
ये भी पढ़ें- ‘सुपर 30’ के रियल हीरो आनंद कुमार को ब्रेन ट्यूमर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined