मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान,BJP ने कहा- पंजाब पुलिस की गुंडागर्दी

तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान,BJP ने कहा- पंजाब पुलिस की गुंडागर्दी

आम आमदी पार्टी की लीडर आतिशी ने कहा कि पंजाब पुलिस को दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से बंधक बनाया

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>तजिंदर बग्गा गिरफ्तारी पर सियासी घमासान,BJP ने कहा-ये पंजाब पुलिस की गुंडागर्दी</p></div>
i

तजिंदर बग्गा गिरफ्तारी पर सियासी घमासान,BJP ने कहा-ये पंजाब पुलिस की गुंडागर्दी

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

पंजाब पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी को लेकर शुक्रवार, 6 मई को बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) को उनके दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया. इसके बाद सियासी घमासान मचा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि आज तजिंदर बग्गा पर जो कार्रवाई हुई है वो बहुत शर्मनाक है. केजरीवाल ने पंजाब पुलिस के द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति को पिटवाया है, उनके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया है, अभद्रता की गई है.

बीजेपी ने कहा कि पंजाब पुलिस इस कदर गुंडागर्दी पर उतारू है कि उन्होंने एक सिख को अपनी पगड़ी तक भी नहीं बांधने दी.

पंजाब बीजेपी के प्रेसीडेंट अश्विनी शर्मा ने कहा कि AAP सरकार पंजाब पुलिस को बदले की भावना और गुंडागर्दी के लिए इस्तेमाल कर रही है. तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी उसका उदाहरण है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किसी के कुछ कहने पर भगवंत मान सरकार पुलिस का इस्तेमाल करके उनके खिलाफ फर्जी केस दर्ज करवकार सरेआम गुंडागर्दी कर रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके अलावा दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली पुलिस को बिना किसी पूर्व सूचना दिए पंजाब पुलिस तजिंदर बग्गा को घर से अवैध तरह से गिरफ्तार कर ले गई. पंजाब पुलिस ने उनके पिता के साथ मारपीट की और उनके पिता ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

बीजेपी एमपी मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निशाने पर लेकर #iStandWithTajinderBagga हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि अरविंद तुम्हारे खेल का अंत बड़ा कुरूप होगा.

बीजेपी नेता राजीव बब्बर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ता के साथ हर कदम पर खड़ी है. तजिंदर सिंह बग्गा के पिता जी को MLC के लिए पुलिस ले कर गयी. पंजाब पुलिस के खिलाफ FIR दर्ज होगी. Punjab police से अनुरोध है कि अब पुलिस के जैसे काम करे ना कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बन कर.

आम आमदी पार्टी की लीडर आतिशी ने बयान जारी करते हुए कहा कि तजिंदर बग्गा ने पंजाब में हिंसा भड़काने की कोशिश की. पंजाब पुलिस ने उन पर एक केस दर्ज किया, पांच बार समन भेजा, पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया लेकिन BJP और अमित शाह की दिल्ली पुलिस ने एक गुंडे को बचाने के लिए, गैर कानूनी तरीके से पंजाब पुलिस को बंधक बनाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 06 May 2022,04:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT