मेंबर्स के लिए
lock close icon

BJP चाहती है TN चुनाव से पहले AIADMK जॉइन करें दिनाकरन - Exclusive

क्या दिनाकरन खुद AIADMK के पास जाएंगे?

निखिला हेनरी
पॉलिटिक्स
Updated:
क्या दिनाकरन खुद AIADMK के पास जाएंगे?
i
क्या दिनाकरन खुद AIADMK के पास जाएंगे?
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

तमिलनाडु में AIADMK की गठबंधन सहयोगी पार्टी बीजेपी को लगता है कि अम्मा मक्कल मुन्नेत्रा कड़गम (AMMK) के प्रमुख टीटीवी दिनाकरन को भी आखिरकार 'AIADMK परिवार' के समर्थन में खड़ा होना पड़ेगा.

एक तरह से पहली बार संकेत दिया गया है कि बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व शायद दिनाकरन को AIADMK के साथ समझौता करने के लिए समझा रहा है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने क्विंट से कहा, "वो सब एक ही AIADMK परिवार से हैं. हमें लगता है कि टीटीवी दिनाकरन को भी शशिकला की तरह AIADMK को समर्थन देना चाहिए."

वरिष्ठ नेता ने कहा, "हम चाहते हैं कि AIADMK के सभी गुट साथ आएं और गठबंधन की तरह खड़े हों."

तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की 2016 में मौत के बाद उनकी करीबी वीके शशिकला AIADMK की महासचिव बन गई थीं. इसके कुछ समय बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था. शशिकला ने अपने भतीजे दिनाकरन के साथ AMMK का गठन किया था. 2017 में शशिकला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल हो गई थी. वो 27 जनवरी 2021 को रिहा हुई थीं और उसके बाद से तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने पर बातचीत कर रही थीं.

हालांकि, 3 मार्च को शशिकला ने ऐलान किया कि वो सक्रिय राजनीति और सार्वजानिक जीवन से दूर जा रही हैं.  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी 'AIADMK गुटों' के साथ करना चाहती है काम

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी दिनाकरन के AMMK नेता के तौर पर चुनाव लड़ने के फैसले का सम्मान करती है, पर आदर्श स्थिति होगी कि 'अगर संयुक्त AIADMK सामने आए.'

नेता का कहना है कि अगर AMMK अलग चुनाव लड़ती है तो ये 'गठबंधन के लिए ठीक नहीं होगा.' भविष्य में संभावित गठबंधन का इशारा करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, "तमिलनाडु में सरकार बनाने के लिए इन गुटों का साथ आना अच्छा होगा. वरना गठबंधन को नुकसान पहुंचेगा."

दिनाकरन AIADMK से सांसद रह चुके हैं और इसलिए उनकी पार्टी को 'गुट' कहा जा रहा है.

इस बीच AIADMK के सूत्रों का कहना है कि उन पर AMMK को सहयोगी समझने का दबाव है जबकि वो ऐसा नहीं करना चाहते. मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी और डिप्टी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम ने शशिकला या दिनाकरन के साथ गठबंधन का विरोध किया है. गठबंधन की बातचीत से वाकिफ एक नेता ने कहा, "AIADMK पर दिनाकरन को लेकर फैसला बदलने का दबाव है."

AIADMK सूत्र ने कहा कि पार्टी के लिए अगला कदम दिनाकरन को बुलाना होगा. नेता ने कहा, “पार्टी को लगता है कि ये विधानसभा चुनाव से पहले नहीं हो सकता.” 

हालांकि, बीजेपी इस मामले को चुनाव से पहले निपटना चाहती है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा, "गठबंधन में राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते बीजेपी चाहती है कि AIADMK के सभी गुट साथ आएं."

क्या दिनाकरन खुद AIADMK के पास जाएंगे?

बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व में सूत्रों का कहना है कि दोनों 'गुटों' के बीच गठबंधन पर बातचीत के लिए माहौल तैयार है. एक नेता ने कहा, "दिनाकरन और AIADMK नेताओं के लिए DMK ही एक दुश्मन है. बुनियादी तौर पर वो सभी एंटी-DMK हैं. बुनियादी तौर पर वो संयुक्त ही हैं."

जब पूछा गया कि क्या दिनाकरन भी शशिकला की तरह कोई ऐलान करेंगे, तो नेता ने कहा, "एक-दो दिन में वो भी कह सकते हैं कि वो AIADMK में शामिल होना चाहते हैं. बीजेपी इसका स्वागत करेगी."

बीजेपी कहती है कि पार्टी की कोशिश है ‘कोई पारिवारिक पार्टी तमिलनाडु पर शासन न करे.’ नेता ने कहा कि DMK की कमान करूणानिधि के बाद एमके स्टालिन को दी गई थी और अब ये उनके बेटे उदयनिधि के पास जाएगी.  

बीजेपी नेता ने कहा, "AIADMK जल्द ही विरक्त ही चुके नेताओं के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्तों के लिए कदम बढ़ाएगी."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 04 Mar 2021,11:04 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT