मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पलनीसामी की जीत हुई लेकिन तमिलनाडु में खुद को दोहरा रहा है इतिहास 

पलनीसामी की जीत हुई लेकिन तमिलनाडु में खुद को दोहरा रहा है इतिहास 

तमिलनाडु में पलनीसामी के विश्वास मत जीतने के साथ ही इतिहास ने खुद को दोहराना शुरु कर दिया है. 

अनंत प्रकाश
पॉलिटिक्स
Updated:
(फोटो: द क्विंट)
i
(फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

तमिलनाडु की राजनीति में कुछ नया हो रहा है? विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के साथ ही पलनीसामी तमिलनाडु के सीएम पद पर काबिज हो गए हैं. लेकिन, विपक्षी पार्टी डीएमके ने असेंबली में मारपीट का आरोप लगाकर मरीना बीच पर प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है.

पहली नजर में तमिलानाडु का राजनीतिक घटनाक्रम नया-नया सा लगता है .लेकिन अगर इतिहास के पन्ने पलटकर देखें तो तमिलनाडु की राजनीति में ठीक-ठीक वही सब कुछ हो रहा है जो आज से 30 साल पहले हुआ था.

एआईएडीएमके में दो नेताओं के बीच सत्ता संघर्ष जारी है. लेकिन ठीक यही संघर्ष 30 साल पहले भी हुआ था और इस संघर्ष से जे. जयललिता जैसी लोकप्रिय नेता सामने आई थीं.

ये 30 साल पुरानी बात है. तमिलनाडु के पॉपुलर सीएम एम जी रामाचंद्रन एक अमेरिकी अस्पताल में आखिरी सांसे गिन रहे थे. एआईएडीएमके में राजनीतिक उत्तराधिकार की जंग शुरु हो चुकी थी. एक तरफ जयललिता थीं तो दूसरी तरफ एमजीआर की पत्नी जानकी रामाचंद्रन.
पत्नी जानकी रामाचंद्रन के साथ एमजी रामाचंद्रन (फोटो: Twitter)

दिसंबर, 1987 में एमजीआर के निधन के साथ ही उत्तराधिकार की जंग और तेज हो गई.

एमजीआर को श्रद्धांजलि देने पहुंची जयललिता को सरेआम बेइज्जत किया गया. इसके बाद जानकी ने एआईएडीएमके विधायकों के दम पर असेंबली में विश्वास मत हासिल करने का प्रस्ताव दे दिया. लेकिन जयललिता भी कमजोर नहीं थीं. ‘अम्मा’ अपने 33 विधायकों समेत सदन से अनुपस्थित रहीं. तत्कालीन स्पीकर पीएच पांडियन ने जयललिता समेत 33 एआईएडीएमके के 33 विधायकों को बर्खास्त कर दिया. पांडियन इससे पहले डीएमके के भी 10 विधायकों को बर्खास्त कर चुके थे. इसके बाद जानकी ने आसानी से विश्वास मत जीत लिया. पार्टी की अंदरुनी कलह में केंद्र सरकार की दिलचस्पी बढ़ी. असेंबली में अव्यवस्था फैलने का हवाला देकर जानकी रामचंद्रन की सरकार बर्खास्त कर दी गई.
एमजीआर की मूर्ति के पास से गुजरती हुईं जयललिता (फोटो: PTI)

पलनीसामी के विश्वासमत जीतने के बाद डीएमके में असेंबली में अव्यवस्था फैलने का हवाला दिया. डीएमके नेता एमके स्टालिन ने मरीना बीच पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस बार की लड़ाई में भी एक्शन रिप्ले होने वाला है?

खबरों के मुताबिक, राज्य के गवर्नर सी विद्यासागर राव ने पन्नीरसेल्वम को इतना वक्त दिया था कि वे चिन्नम्मा के खिलाफ मोर्चा खोल सकें.

लेकिन शशिकला के जेल जाने और पलनीसामी को विधायकों के बहुमत हासिल होने के बाद स्थिति बदली हुई नजर आ रही है. लेकिन, अगर ध्यान से देखें तो सिर्फ किरदार बदल रहे हैं और घटनाएं कमोवेश एक जैसी ही हो रही हैं.

नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करते पूर्व तमिसनाडु सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम (फोटो: PTI)

लेकिन एक बार फिर होगा इतिहास का दोहराव?

तमिलनाडु की वर्तमान स्थितियों को देखने पर असेंबली में अव्यवस्था फैलने के संकेत मिलते हैं. 30 साल पहले हुई उत्तराधिकार हासिल करने की जंग में जयललिता को दिल्ली का समर्थन मिला था. इसके बाद जे. जयललिता जैसी पॉपुलर नेता सामने आईं थीं.

ऐसे में सवाल ये है कि इस बार चेन्नई में जारी इस जंग से कौन नेता विजेता बनकर बाहर निकलेगा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 18 Feb 2017,05:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT