मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुजरात: कांग्रेस की पतवार थामने से पहले PK को चाहिए सॉलिड गारंटी

गुजरात: कांग्रेस की पतवार थामने से पहले PK को चाहिए सॉलिड गारंटी

इस बार ढुलमुल आश्वासनों पर प्रशांत किशोर नहीं मानेंगे.

नीरज गुप्ता
पॉलिटिक्स
Updated:
 प्रशांत किशोर (बीच में) (फोटो: द क्विंट)
i
प्रशांत किशोर (बीच में) (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

उत्तर प्रदेश में मिली करारी शिकस्त के बावजूद क्या कांग्रेस पार्टी गुजरात चुनाव में भी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को अपना सारथी बनाएगी? आजकल राजनीतिक गलियारों में ये सवाल चर्चा का मुद्दा है. गुजरात में इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी पहले ही ताल ठोक चुकी हैं.

कांग्रेस नरम, PK गरम

क्विंट हिंदी को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी प्रशांत किशोर और उनकी आईपैक टीम के भरोसे ही गुजरात की चुनावी जंग में उतरना चाहती है, लेकिन उत्तर प्रदेश में हाथ जला चुके प्रशांत इस बार किसी जल्दबाजी के मूड में नहीं हैं.

ये जानकारी आपको जरा अटपटी लग सकती है. यूपी चुनाव में 105 सीटों पर लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी ने महज 7 सीटें जीती थीं, जो उसका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. प्रशांत किशोर पार्टी के ‘चुनावी चाणक्य’ थे, लिहाजा हार का ठीकरा एक हद तक उन्हीं के सिर फोड़ा गया. कहा गया कि लोकल नेताओं और कार्यकर्ताओं की मर्जी के खिलाफ कांग्रेस आलाकमान ने प्रशांत के हाथ में चुनावी बागडोर सौंपी, जिसका खामियाजा हार की शक्ल में भुगतना पड़ा.

कहानी में ट्विस्ट

ऐसे में आप सोच रहेंगे कि आखिर कांग्रेस पार्टी दोबारा प्रशांत पर ही भरोसा क्यों जताना चाहती है. उससे भी अहम ये कि एक ‘नाकाम रणनीतिकार’ कोई सौदेबाजी करने की हालत में भला कैसे हो सकता है. तो जनाब इस कहानी में जरा ट्विस्ट है.

प्रशांत किशोर के एक नजदीकी सूत्र ने क्विंट को बताया कि यूपी चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने प्रशांत के कई अहम सुझाव आखिरी मौके पर खारिज कर दिए. प्रशांत किशोर इस बात से खासे नाराज हैं. वो कांग्रेस के साथ दोबारा हाथ मिलाने से पहले इस बात की पक्की गारंटी चाहते हैं कि आखिरी मौके पर उनकी रणनीति और सुझावों पर कोई चाबुक नहीं चलेगा.

कहां फंसा है पेच?

गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला ने 22 मार्च को कहा था कि गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी प्रशांत किशोर को दोबारा अपना रणनीतिकार बना सकती है. इसके बाद वाघेला और गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी प्रशांत किशोर से मुलाकात कर चुके हैं.

लेकिन इस बारे में आखिरी फैसला अहमदाबाद को नहीं, दिल्ली को करना है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान भी प्रशांत के पक्ष में है. यहां तो यूपी की तरह प्रदेश इकाई का विरोध भी नहीं है. लेकिन पेच प्रशांत किशोर के लेवल पर ही फंसा है.

सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी (फाइल फोटोः पीटीआई)

प्रशांत किशोर के करीबी एक सूत्र के मुताबिक:

सवाल करवाने वाले (कांग्रेस पार्टी) का नहीं, बल्कि करने वाले (प्रशांत किशोर) का है. कांग्रेस पार्टी तो हमारे पीछे पड़ी ही है. लेकिन हम यूपी का तजुर्बा दोहराना नहीं चाहते.

यूपी का खराब तजुर्बा

यूपी के चुनाव प्रचार में प्रियंका गांधी को बड़े स्तर पर प्रचार में उतारना प्रशांत का ब्रह्मास्त्र था. सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में कांग्रेस आलाकमान इस बात के लिए पूरी तरह राजी था, लेकिन चुनाव पास आते आते पार्टी ने हाथ पीछे खींच लिए. ये प्रशांत के प्लान को लगा बड़ा झटका था, जिसकी भरपाई आखिर तक नहीं हो पाई.

बात इतनी भर ही नहीं रही. सूत्रों का कहना है कि प्रियंका की खबर तो फिर भी मीडिया में आ गई, लेकिन उसके अलावा प्रशांत के ऐसे कई सुझाव थे, जिन्हें आखिरी मौके पर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.

नाम न बताने की शर्त पर आईपैक टीम के एक सीनियर मेंबर ने हमें बताया किसान कर्ज माफी का जो वादा यूपी में बीजेपी की संजीवनी बना, वो प्रशांत ने करीब छह महीने राहुल गांधी की ‘देवरिया से दिल्ली’ किसान यात्रा के तौर पर लॉन्‍च किया था. लेकिन यात्रा खत्म होते ही जैसे कांग्रेस के लिए मुद्दा भी खत्म हो गया.

समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन भी इतनी ना-नुकर के बाद हुआ कि दोनों ही पार्टियां उसका पॉलिटिकल डिविडेंड नहीं ले पाईं. टिकट बंटवारे के वक्त ओबीसी वोटरों को ध्यान में रखने का सुझाव भी कांग्रेस पार्टी ने सीरियसली नहीं लिया. सूत्रों के मुताबिक, ऐसे कई सुझाव थे, जिनकी मलाई बीजेपी सिर्फ इसलिए खा पाई, क्योंकि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने उन्हें गैरजरूरी समझा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्यों बैचेन है कांग्रेस?

अब सवाल ये है कि अगर प्रशांत किशोर ग्रीन सिग्नल नहीं दिखा रहे हैं, तो कांग्रेस पार्टी ही भला क्यों अपनी गाड़ी उस रास्ते पर ले जाने को तुली है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इसकी कई ठोस वजह हैं:

  • गुजरात की राजनीति प्रशांत के लिए नई नहीं है. वो साल 2012 में उस वक्त मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी का इलेक्शन कैंपैन संभाल चुके हैं.
  • साल 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की बंपर जीत के पीछे भी आईपैक टीम का अहम रोल रहा.
  • बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद प्रशांत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गए और साल 2015 के बिहार चुनाव में वहां भी फतह हासिल की.
  • 2017 में कांग्रेस यूपी, उत्तराखंड भले ही हार गई, लेकिन पंजाब में उसे जबरदस्त जीत हासिल हुई. इसके बाद पार्टी ने आधिकारिक तौर पर प्रशांत किशोर के रोल की तारीफ की.

टीम पीके से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक:

गुजरात में बीजेपी की 22 साल की जड़ों को उखाड़ना नामुमकिन नहीं है, लेकिन आसान भी नहीं है. ऐसे में कांग्रेस का ‘पहले हां, बाद में ना’ वाला रवैया नहीं चल सकता. हमारे लिए चुनौती ये है कि एक बार काम हाथ में ले लिया, तो फिर उसे छोड़ नहीं सकते.

सौ बात की एक बात ये है कि इस बार ढुलमुल आश्वासनों पर प्रशांत किशोर नहीं मानेंगे. इस बार उन्हें सॉलिड गारंटी चाहिए, जो कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के स्तर पर ही मिल सकती है. फैसला जो भी हो, लेकिन सवाल ये है कि राहुल उसे कितनी जल्दी लेते हैं. क्योंकि देर से हुए फैसले नतीजों के लिए अच्छे नहीं होते.

ये भी पढ़ें

कैप्टन अमरिंदर ने कैसे जीता पंजाब: जानिए अंदर की कहानी

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 06 Apr 2017,04:09 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT