advertisement
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप गुरुवार को अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव की तारीफों की पुल बांधते नजर आए. तेजस्वी को सम्मान के तौर पर मुकुट पहनाते हुए तेज प्रताप ने कहा, "जो लोग जलते हैं, जलने दीजिए, तेजस्वी को आगे बढ़ते जाना है."
पिछले दिनों लालू परिवार में जारी कलह की खबरों के बीच तेज प्रताप के इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है.
तेज प्रताप राष्ट्रीय जनता दल के 22वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर गुरुवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
इससे पहले पार्टी के स्थापना दिवस समारोह को लेकर आरजेडी के पोस्टर में पहली बार पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बहू और तेज प्रताप की पत्नी एश्वर्या की तस्वीर नजर आई थी. हालांकि, स्थापना दिवस समारोह के आमंत्रण पत्र से तेज प्रताप का नाम गायब था.
लालू प्रसाद की राजनीतिक विरासत को लेकर परिवार में खींचतान की बातें सामने आती रहती हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें किनारे करने की कोई साजिश तो नहीं हो रही है, तेज प्रताप ने कहा था, "आमंत्रण पत्र में मेरा नाम रहे या न रहे, क्या फर्क पड़ता है. पार्टी हमारी है और पार्टी में हमारे लोग हैं. मुझे किनारे करने का कोई सवाल ही नहीं उठता. बीजेपी और आरएसएस के लोग भ्रम फैला रहे हैं."
हाल ही में तेज प्रताप यादव के एक फेसबुक पोस्ट ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं, जिसमें उन्होंने पार्टी के दो नेताओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए राजनीति छोड़ने की धमकी दी थी. हालांकि बाद में तेज प्रताप ने कहा कि उनकी फेसबुक आईडी को हैक करके फर्जी पोस्ट किया गया था. इसको लेकर भी उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर परिवार को तोड़ने की कोशिश का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें - आरजेडी में ‘खटपट’ और बढ़ी,तेज प्रताप ने राजनीति छोड़ने की धमकी दी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 05 Jul 2018,05:23 PM IST