advertisement
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों जहां विकास कार्यों की 'समीक्षा यात्रा' कर रहे हैं, वहीं अब आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव 'न्याय यात्रा' निकालने जा रहे हैं. तेजस्वी इस यात्रा की शुरुआत 9 फरवरी से पूर्णिया से करेंगे. लेकिन सत्ताधारी जेडीयू ने इस यात्रा को हकीकत से दूर बताते हुए तेजस्वी पर तंज कसा है.
तेजस्वी ने इस यात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि इस यात्रा के दौरान हम पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ हो रहे अन्याय को जनता के बीच रखेंगे. उन्होंने कहा कि लालू यादव के साथ अन्याय हुआ है और ये बात सभी जानते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के बीच जाकर हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए जनादेश के अपमान के बारे में बताएंगे.
तेजस्वी ने कहा कि पहले भी 'जनादेश अपमान यात्रा' के दौरान हम लोगों के बीच गए थे और लोगों का हमें अपार स्नेह मिला था. ऐसे में हम फिर से यात्रा के दौरान पूरे बिहार के लोगों से मिलेंगे.
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कबीर का दोहा “कबीर भेष अतीत का करतूति करै अपराध, बाहरी दीसै साध गति, याहैं महा असाध” कहते हुए कहा कि कबीर ने लोगों को पहले ही चेताया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी इस यात्रा के जरिए अपनी बेनामी सपंत्ति की खोज में जा रहे हैं. उनके पिता लालू प्रसाद इन दिनों चारा घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं, ऐसे में उन्हें सभी जमीन का पता नहीं चल रहा है.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विकास कार्यों को देखने के लिए 'समीक्षा यात्रा' पर हैं. नीतीश चरणवार राज्य के सभी जिलों में जाकर विकास कार्यों को देख रहे हैं और कामों की समीक्षा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि नीतीश की इस यात्रा का जवाब तेजस्वी अपनी 'न्याय यात्रा' से देंगे.
ये भी पढ़ें- आरोपों का लालू के पॉलिटिकल करियर पर अब तक क्या असर हुआ?
(इनपुटः IANS से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined