advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election 2023) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 40 स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. हालांकि, इस लिस्ट में BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरु दक्षिण से लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) का नाम नहीं है.
32 वर्षीय युवा नेता तेजस्वी सूर्या हाल ही में एक विमान के इमरजेंसी दरवाजे को कथित रूप से खोलने को लेकर खबरों में थे. हालांकि, बीजेपी ने उन्हें त्रिपुरा चुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया था. ऐसे में सूर्या का नाम न आना, इस बार आश्चर्यचकित कर रहा है.
बीजेपी के अनुसार, तेजस्वी सूर्या को चुनाव प्रचार से 'बहिष्कृत नहीं' किया गया है. बीजेपी के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर द क्विंट को बताया, "पार्टी ने प्रचारकों की सूची तैयार की और इसे केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दिया, जिसने सूची को मंजूरी दे दी. इस बारे में और कुछ नहीं कहा जाना है. कोई चिंता की बात नहीं है." नेता ने यह नहीं बताया कि सूर्या प्रचारकों की सूची में जगह क्यों नहीं बना पाए.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी के एक नेता ने कहा, "वह कर्नाटक से सांसद हैं और हमारे लिए एक लोकप्रिय नेता हैं. वो वैसे भी पार्टी के लिए प्रचार हफ्तों से कर रहे हैं. लेकिन हमें संगठन के लोगों की भी जरूरत है, जिन्हें वहां भेजा जा सके. हर किसी पर, हर समय प्रचार करने की जिम्मेदारी का बोझ नहीं डाला जा सकता है."
इस बीच, एक अन्य सूत्र ने NDTV को बताया, "तेजस्वी सूर्या को राज्य भर में कम से कम 50 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार करने के लिए कहा गया है. वह शुक्रवार, 21 अप्रैल को पुत्तूर, बिंदूर और शिमोगा में रहेंगे."
बीजेपी नेता को जगह नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सूर्या को 'नफरती चिंटू' बताया और कहा कि उनके अपने राज्य में भी कोई उनको नहीं पूछ रहा.
कर्नाटक के एक अन्य सांसद, जो हिंदुत्व का समर्थन करते रहे हैं, प्रताप सिम्हा को स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर कर दिया गया है. सिम्हा मैसूरु-कोडागु सीट से सांसद हैं और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. बीजेपी ने शिकारीपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र को भी शामिल नहीं किया है.
सूर्या को शामिल न करना, उनके द्वारा विमान में'इमरजेंसी एग्जिट-गेट' उपद्रव के बाद बीजेपी की हुई किरकिरी के कारण भी हो सकती है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, 10 दिसंबर को एक यात्री ने खड़े हुए विमान का आपातकालीन द्वार खोल दिया, जिससे यात्रियों में डर पैदा हो गया. हालांकि सूर्या का नाम नहीं लिया गया था, लेकिन सह-यात्री बाद में उनका नाम लेने के लिए आगे आए.
बाद में, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा:
बेंगलुरू दक्षिण सीट से बीजेपी सांसद पहले भी कई विवादों में शामिल रहे हैं, जिसमें कथित तौर पर पिछले साल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हमला करने के लिए भीड़ का नेतृत्व करने से लेकर भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण देने तक शामिल है.
सी-वोटर ओपिनियन सर्वे के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस आसानी से बहुमत के साथ सरकार बना सकती है. वहीं, बीजेपी के कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी चुनाव से पहले धीरे-धीरे ढंग से आगे बढ़ रही है.राज्य में 10 मई को चुनाव होने हैं और नतीजे 13 मई को आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined