advertisement
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सिक्योरिटी गार्ड्स ने बुधवार को कुछ पत्रकारों के साथ हाथापाई की, जिससे अफरातफरी फैल गई.
पटना में सचिवालय में चल रही बैठक के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जब पत्रकारों ने उन पर लग रहे आरोपों के बारे में जानना चाहा, तब उनके गार्ड नाराज हो गए और पत्रकारों से धक्का-मुक्की करने लगे.
वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों की बदतमीजी को कैमरे में कैद कर लिया.
पत्रकारों का आरोप है कि तेजस्वी ने अपने सुरक्षाकर्मियों को रोकने की कोशिश भी नहीं की. माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव भी मीडिया पर चल रही अपनी खबरों से नाराज थे और उसी का नतीजा था कि उनके सुरक्षाकर्मियों ने बदसलूकी की.
सचिवालय में कैबिनेट की मीटिंग से ठीक पहले तेजस्वी यादव ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बिहार और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए सीबीआई के छापे पड़वाए जा रहे हैं. सीबीआई जिस मामले में मुझ पर सवाल उठा रही है, उस वक्त तो मेरी मूंछ भी नहीं आयी थी.
तेजस्वी ने कहा:
मंगलवार को ही जेडीयू ने लालू प्रसाद को तेजस्वी यादव पर फैसला करने के लिए 4 दिन का अल्टीमेटम दिया है. जेडीयू ने आरजेडी को तेजस्वी पर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए भी कहा था.
हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 Jul 2017,04:12 PM IST