advertisement
2019 से पहले देश की तमाम विपक्षी पार्टियां नए-नए समीकरण बनाने की तलाश में दिख रही हैं. सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की. राव ने ममता के साथ बीजेपी और कांग्रेस से 2019 के चुनावों में मुकाबला करने के लिए तीसरे मोर्चे (संघीय मोर्चे) के गठन पर चर्चा की.
तेलंगाना राष्ट्र समिति के चीफ राव ने कहा कि देश को वैकल्पिक एजेंडा और वैकल्पिक राजनैतिक शक्ति की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘‘ देश को कुछ अच्छे की आवश्यकता है. अगर बीजेपी जाती है और कांग्रेस आती है तो क्या होगा. क्या इससे कोई चमत्कार होगा. हम समान सोच वाली पार्टियों से बातचीत कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि ये संघीय मोर्चे की शुरूआत है, जो जनता का मोर्चा होगा.
वहीं मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि राजनीति में आपको कई बार अलग-अलग लोगों के साथ काम करने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि ये अच्छी शुरुआत है. ममता ने आशा जताई की समान विचारधारा वाले नेता देश के विकास पर ध्यान देने के लिए ‘मजबूत’ संघीय मोर्चे में शामिल होंगे. उन्होंने कहा,
हाल ही में चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने तीसरे फ्रंट की बात कही थी, जिसको तमाम पार्टियों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. ममता बनर्जी, ओवैसी ने इसका समर्थन किया था. राव ने राव ने कहा था कि देश की राजनीति में बदलाव की सख्त जरूरत है. ऐसे में गैर कांग्रेस और गैर बीजेपी गठबंधन की जरूरत है. राव के बयान के बाद ही ममता बनर्जी और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें फोन करके इसे अपना समर्थन दिया था.
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी केसीआर के बयान का स्वागत किया था और कहा कि वे गैर कांग्रेसी और गैर बीजेपी पार्टियों को एकसाथ लाने में कामयाब हो सकते हैं. ऐसे में हर तरफ से मिल रहे जबरदस्त समर्थन से चंद्रशेखर राव उत्साहित दिख रहा है और अब मुलाकातों का दौर भी उन्होंने ममता बनर्जी से मिलकर शुरू कर दिया है.
[क्विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्लास्टिक प्लेट और चम्मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 Mar 2018,08:56 PM IST