मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तेलंगाना: CM चंद्रशेखर का इस्तीफा, राहुल गांधी को बताया ‘मसखरा’ 

तेलंगाना: CM चंद्रशेखर का इस्तीफा, राहुल गांधी को बताया ‘मसखरा’ 

पांच महीने पहले यानी नवंबर-दिसंबर हो सकता है चुनाव

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
भंग होगी तेलंगाना विधानसभा
i
भंग होगी तेलंगाना विधानसभा
(फोटो: PTI)

advertisement

तेलंगाना में विधानसभा भंग किए जाने के बाद तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) के मुखिया चंद्रशेखर राव ने अपने 105 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है.

चंद्रशेखर राव ने कहा, "हर कोई जानता है कि राहुल गांधी देश के कितने बड़े मसखरे हैं. पूरे देश ने देखा कि कैसे वह पीएम मोदी के पास गए, उनसे गले लगे. फिर किस तरह आंख मारी. वह जितना तेलंगाना आएंगे हमारी पार्टी उतनी ज्यादा सीटें जीतेगी."

बता दें, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने विधानसभा भंग कर समय से पहले चुनाव कराने की मांग की है. गुरुवार को कैबिनेट की बैठक करने के बाद राव ने राज्य के गवर्नर ईएसएल नरसिम्हन से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा. गवर्नर ने राव की सिफारिश मंजूर कर ली है. साथ ही अगली सरकार बनने तक राव को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तेलंगाना में समय से पहले चुनाव

पिछले कई दिनों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि तेलंगाना में समय से पहले चुनाव कराने के लिए राव विधानसभा भंग करा सकते हैं. गुरुवार को राव ने कैबिनेट की बैठक बुलाई और इसमें इस बात पर काफी विस्तार से चर्चा हुई इसके बाद राज्यपाल से मुलाकात की.

राज्यपाल से मिलकर केसी राव ने अपना इस्तीफा सौंपा. संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक, राज्यपाल ने केसीआर को कार्यवाहक मुख्यमंत्री का दायित्व निभाने के लिए कहा.

विपक्ष ने जल्दी चुनाव कराने के कदम की आलोचना की

विपक्षी पार्टियों ने राज्य में जल्द चुनाव कराने के मुख्यमंत्री के कदम की आलोचना की है. विपक्ष ने आरोप लगाया कि केसीआर अगले साल विधानसभा चुनाव होने पर टीआरएस के सत्ता में न आ पाने के डर से ‘नकारात्मक राजनीति' कर रहे हैं.

केसीआर को ये साफ करना चाहिए कि ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी कि उन्होंने विधानसभा को कार्यकाल पूरा होने से पहले ही भंग कर दिया.
श्रवण दासोजु, प्रवक्ता, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख प्रवक्ता श्रवण दासोजु ने कहा, राज्य की स्थापना काफी 'संघर्ष और कुर्बानी' के बाद हुई थी और लोगों को विकास, खेती और रोजगार सृजन जैसे मुद्दे पर काफी आशाएं थी लेकिन ये वादे पूरे नहीं हुए. उन्होंने ने दावा किया कि पीएम मोदी और चंद्रशेखर राव के बीच ‘संदिग्ध समझौता' हुआ है.

श्रवण दासोजु ने कहा कि अगर लोकसभा के साथ-साथ तेलंगाना विधानसभा का चुनाव अगले साल होता तो ये चुनाव राहुल गांधी बनाम मोदी में बदल जाता और तेलंगाना जैसे राज्य में इसका फायदा कांग्रेस को मिलता.

बता दें, इस साल के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव है. राव चाहते हैं कि इसी के साथ तेलंगाना में भी चुनाव हो जाए. इसी वजह से विधानसभा भंग करने की सिफारिश की गई.

ये भी पढ़ें- धारा-377: समलैंगिक सेक्स अब अपराध नहीं, सुप्रीम कोर्ट का फैसला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 06 Sep 2018,01:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT