advertisement
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि उन्हें बीजेपी के यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने जान से मारने की धमकी दी है. थरूर के मुताबिक यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने कुछ दिनों पहले उनके दफ्तर पर हमला किया था और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. उनका आरोप है कि इन कार्यकर्ताओं ने उनके दफ्तर को बंद करने की भी कोशिश की.
शशि थरूर ने कहा था कि अगर 2019 में बीजेपी जीती तो भारत हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा. जहां अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार को कोई अहमियत नहीं दी जाती है. इससे नाराज होकर बीजेपी के यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने उनके दफ्तर पर हमला कर दिया था.
शशि थरूर से ट्वीट कर किसी ने पूछा कि उनके बयान पर बीजेपी की इस आक्रामक प्रतिक्रिया की क्या वजह है. इस पर उन्होंने तंज करते हुए कहा कि किसी कंट्रोवर्सियल स्पीच का जवाब उसका जवाबी स्पीच हो सकता है. लेकिन संघ के परिवार का हथियार तोड़फोड़ होता है.
थरूर का यह बयान सोमवार को तिरुवनंतपुरम में उनके दफ्तर पर बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं के बाद आया है. बीजेपी कार्यकर्ता उनके दफ्तर में तोड़फोड़ की. उनके विरोध में नारे लगाए और पूरे दफ्तर में कालिख पोत दी.
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने वहां एक बैनर भी लगाने की कोशिश की, जिस पर 'हिंदू पाकिस्तान' लिखा था. जिस वक्त यह हंगामा हो रहा था उस वक्त थरूर अपने दफ्तर में नहीं थे.
थरूर ने एएनआई से बातचीत में कहा
भारत के हिंदू पाकिस्तान बन जाने की आशंका वाले थरूर के बयान का बीजेपी ने जोरदार विरोध किया था. बीजेपी ने थरूर और राहुल गांधी से इस बयान पर माफी मांगने को कहा था. हालांकि राहुल ने थरूर के इस बयान से दूरी बनाने के संकेत दिए थे.
ये भी पढ़ें : शशि थरूर फिर बोले, BJP जीती तो भारत बन जाएगा ‘हिंदू पाकिस्तान’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined