advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी शैक्षिक योग्यता को लेकर आम आदमी पार्टी के निशाने पर बने हुए हैं. गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को पत्र लिखकर पीएम मोदी की बीए की डिग्री को सार्वजनिक करने की मांग की थी.
इसके बाद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने सोशल साइट ट्विटर पर ट्वीट कर पीएम मोदी की डिग्री को फर्जी कहा है.
इसके साथ ही एक दूसरे ट्वीट में आशुतोष ने पीएम मोदी से अपने शैक्षिक दस्तावेजों को ट्वीटर पर शेयर करने की मांग की है. आशुतोष ने लिखा है कि पीएम को अपनी डिग्री ट्विटर पर शेयर करनी चाहिए जिससे देश की जनता को मालूम चल सके कि उनका पीएम कितना पढ़ा-लिखा है.
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति को पत्र लिखकर पीएम मोदी की डिग्री सार्वजनिक करने की मांग की थी.
इसके साथ ही केजरीवाल ने पीएम मोदी की डिग्री फर्जी होने की संभावना भी जताते हुए कहा था कि अगर पीएम मोदी ने बीए ही नहीं किया तो एम कैसे कर लिया. केजरीवाल ने पीएम मोदी की बीए और एमए की डिग्री फर्जी होने की संभावना जताई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 06 May 2016,10:32 AM IST