मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार की बयार से अछूता नहीं है समस्तीपुर का ऐतिहासिक भोला टाॅकीज  

बिहार की बयार से अछूता नहीं है समस्तीपुर का ऐतिहासिक भोला टाॅकीज  

समस्तीपुर जैसे इलाकों में बीजेपी मजबूत नहीं. नीतीश पर है भरोसा

अविरल विर्क
पॉलिटिक्स
Updated:


अशरफ आलम एक पुराने फिल्म प्रोजेक्टर के साथ. इसे अस्सी के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका से आयात किया गया था. (फोटो: द क्विंट)
i
अशरफ आलम एक पुराने फिल्म प्रोजेक्टर के साथ. इसे अस्सी के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका से आयात किया गया था. (फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

समस्तीपुर के भोला टॉकीज में नौ सौ लोगों के बैठने की जगह है. 1958 से ये टॉकीज स्थानीय़ लोगों के मनोरंजन का साधन है. सिंगल स्क्रीन वाले इस थिएटर में फिलहाल ऐश्वर्या राय बच्चन की हालिया रिलीज फिल्म ‘जज्बा’ दिखाई जा रही है.

हालांकि फिल्म देखने वालों की तादाद उतनी नहीं है जितनी किसी भोजपुरी फिल्म को देखने के लिए होती है. भोजपुरी सिनेमा देखने आने वालों की संख्या हिंदी फिल्मों से दोगुनी होती है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव रैली के दौरान.(फोटो: पीटीआई)

अशरफ आलम पिछले 35 सालों से अपने काम को बतौर मैनेजर एक ही अंदाज में करते आ रहे हैं. वे हर रोज भोला टॉकीज जाते हैं.

55 साल के इस शख्स के लिए जोशीले अंदाज में हिंदुत्व और उसके एजेंडे की बात करना बेकार की चीज है. वे उस दिन का जिक्र करते हैं जब थिएटर के अंदर बम फेंक दिए गए थे. दिन की रोशनी में ये सब कुछ लालू के राज में हुआ था.

लोग नीतीश कुमार को ही वोट करने वाले हैं. भले ही उन्होंने लालू प्रसाद के साथ हाथ मिला लिया हो लेकिन लोग उन्हें ही वोट करने वाले हैं.

- अशरफ आलम, मैनेजर, भोला टॉकीज


भोला टॉकीज में ही प्रोजेक्टर रूम में काम करने वाले धर्मेंद्र कुमार कहते हैं कि अगर नीतीश ने इस चुनाव को अपने दम पर लड़ा होता तो ये उनके लिये आसान होता.

पार्टी के लिए नहीं, व्यक्ति विशेष के लिए वोट करेंगे धर्मेंद्र कुमार (फोटो: द क्विंट)

कई लोगों को लगता है कि नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव के साथ गठजोड़ करके बहुत भारी गलती की है लेकिन फिर भी मैं व्यक्ति विशेष के लिए वोट करूंगा ना कि किसी पार्टी के लिए.

- धर्मेंद्र कुमार, प्रोजेक्टर रूम इंचार्ज, भोला टॉकीज

इसे विडंबना ही कहेंगे कि आलम और कुमार दोनों को ही नीतीश पर पूरा यकीन है और इसीलिए वो अपना कीमती वोट आरजेडी उम्मीदवार अख्तरुल इस्लाम शाहीन को ही देने को मन बना चुके हैं. शाहीन को लेकर दोनों का ही मानना है कि चुनाव जीतने के बाद वो अच्छा काम करेगा और अपने वादों को पूरा करेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भोला टॉकीज के मालिक एक राजपूत व्यवसायी हैं जो कि बीजेपी के हिंदुत्व एजेंडे के प्राइम टार्गेट हैं. लेकिन समस्तीपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की पहुंच दूर तक नजर नहीं आती है.

भोला टॉकीज के मालिक राज कुमार का मानना है कि इस सरकार को एक मौका और मिलना चाहिये जबकि उनकी पत्नी बीजेपी समर्थक हैं (फोटो: द क्विंट)

नीतीश और बीजेपी को कभी भी अलग नहीं होना चाहिए था. लेकिन अब जैसा कि नीतीश ने लालू जैसे लोगों के साथ हाथ मिला लिया है तो लोगों में जंगलराज के लौट आने का डर बैठ गया है. सवाल ये नहीं है कि क्या कोई बुरा आदमी अच्छा काम नहीं कर सकता?

रामविलास पासवान ने एक बार लालू यादव के साथ हाथ मिलाया था. तब उस वक्त क्या वो गलत नहीं थे? क्या अब जब उन्होंने बीजेपी के साथ हाथ मिला लिया है तो वो सही हैं? क्या मांझी नीतीश के साथ नहीं थे? क्या बीजेपी ज्वाइन करने के बाद से वो अचानक से स्वीकार्य नहीं हो गए हैं? राजनीति में कुछ भी कुछ अच्छा या बुरा, काला या सफेद नहीं होता है.

- राज कुमार, भोला टॉकीज के मालिक

लेकिन राजकुमार की पत्नी बीजेपी की कट्टर समर्थक हैं.

लोग नीतीश के विकास माॅडल के बारे में बात कर रहे हैं. लेकिन असलियत ये है कि जो भी विकास उन्होंने किया है वो उस दौर में हुआ जब वो बीजेपी के साथ गठजोड़ में थे. मैं न तो उन पर भरोसा कर सकती हूं और न ही उनके नए गठबंधन पर.

- कुमुद सिंह, राजकुमार की पत्नी


पटना में बीजेपी मजबूत स्थिति में है लेकिन वहीं से 100 किमी की दूरी पर समस्तीपुर में स्थिति बिल्कुल उलट है. ग्रामीण इलाकों में लोग अलग विचार रखते हैं और इन सबको देखते हुए कहा जा सकता है कि यहां अमित शाह और उनके कार्यकताओं को अब भी बहुत काम करने की जरूरत है.


(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 25 Oct 2015,07:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT