मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 21वीं सदी के भारत में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है: PM मोदी

21वीं सदी के भारत में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है: PM मोदी

Linkd In पर लिखे लेख में पीएम ने कहा- आज हम मोबाइल बैंकिंग और मोबाइल वॉलेट के दौर में रह रहे हैं.

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Published:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: Narendramodi.in)
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: Narendramodi.in)
null

advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से कैशलेस ट्रांजेक्शन की राह पकड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में अधिक नकदी भ्रष्टाचार और कालेधन का बड़ा स्रोत है.

पीएम ने लिंक्डइन डॉट कॉम पर पोस्ट किए गए एक लेख में लिखा है:

''21वीं सदी के भारत में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है. भ्रष्टाचार विकास की गति धीमी करता है और गरीबों और मध्यम वर्ग के सपनों को तोड़ देता है.''

मैं आप सबसे, खासकर अपने युवा मित्रों से नकदीरहित लेनदेन की ओर बदलाव करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का अनुरोध करता हूं. इससे एक ऐसे भारत की मजबूत नींव तैयार होगी, जहां भ्रष्टाचार और कालेधन के लिए कोई जगह नहीं होगी.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने लेख में आगे कहा है, ‘‘आज हम मोबाइल बैंकिंग और मोबाइल वॉलेट के दौर में रह रहे हैं. खाने का ऑर्डर देना हो, फर्नीचर खरीदना और बेचना हो, टैक्सी के लिए ऑर्डर देना हो... यह सब कुछ, और भी बहुत कुछ आपके मोबाइल के माध्यम से संभव है. प्रौद्योगिकी हमारे जीवन में गति और सुविधा ले कर आई है.''

अपने लेख के साथ मोदी ने क्रेडिट कार्ड जैसे कैशलेस ऑपशन की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.

'लोग बर्दाश्त कर रहे हैं कुछ दिनों की तकलीफ'

मोदी ने कहा, ‘‘मैंने भारतवासियों से अनुरोध किया कि लंबे समय के फायदे के लिए वह कुछ समय की तकलीफ को बर्दाश्त करें. मैं यह देखकर खुश हूं कि देशवासी कुछ समय की तकलीफ को बर्दाश्त कर रहे हैं.''

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने नोटबंदी की घोषणा की, तब वह जानते थे कि भारतवासियों को असुविधा होगी.

(भाषा इनपुट के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT