advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से कैशलेस ट्रांजेक्शन की राह पकड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में अधिक नकदी भ्रष्टाचार और कालेधन का बड़ा स्रोत है.
पीएम ने लिंक्डइन डॉट कॉम पर पोस्ट किए गए एक लेख में लिखा है:
''21वीं सदी के भारत में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है. भ्रष्टाचार विकास की गति धीमी करता है और गरीबों और मध्यम वर्ग के सपनों को तोड़ देता है.''
प्रधानमंत्री मोदी ने लेख में आगे कहा है, ‘‘आज हम मोबाइल बैंकिंग और मोबाइल वॉलेट के दौर में रह रहे हैं. खाने का ऑर्डर देना हो, फर्नीचर खरीदना और बेचना हो, टैक्सी के लिए ऑर्डर देना हो... यह सब कुछ, और भी बहुत कुछ आपके मोबाइल के माध्यम से संभव है. प्रौद्योगिकी हमारे जीवन में गति और सुविधा ले कर आई है.''
अपने लेख के साथ मोदी ने क्रेडिट कार्ड जैसे कैशलेस ऑपशन की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.
मोदी ने कहा, ‘‘मैंने भारतवासियों से अनुरोध किया कि लंबे समय के फायदे के लिए वह कुछ समय की तकलीफ को बर्दाश्त करें. मैं यह देखकर खुश हूं कि देशवासी कुछ समय की तकलीफ को बर्दाश्त कर रहे हैं.''
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने नोटबंदी की घोषणा की, तब वह जानते थे कि भारतवासियों को असुविधा होगी.
(भाषा इनपुट के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined