advertisement
महाराष्ट्र में एनसीपी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. अब एनसीपी चीफ शरद पवार ने बीजेपी पर एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. शरद पवार का कहना है कि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी, विपक्षी नेताओं को अपने पाले में लाने के लिए ED जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.
दरअसल, एनसीपी में एक के बाद एक तीन बड़े नेताओं के इस्तीफे की खबर है. 26 जुलाई को पार्टी की महिला विंग की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वो बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. 25 जुलाई को इसके मुंबई प्रमुख सचिन अहीर शिवसेना में शामिल हो गए थे और अब खबर है कि पूर्व मंत्री मधुकर पिचड के बेटे और एनसीपी विधायक वैभव पिचड भी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.
शरद पवार ने कोल्हापुर के एनसीपी विधायक हसन मुशरीफ के घर पर हुए इनकम टैक्स छापे का जिक्र किया. बता दें कि 25 जुलाई को IT डिपार्टमेंट ने विधायक के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी.
एक कार्यक्रम में शामिल होने आए पवार का इस्तीफों पर कहना है कि उन्हें पता है कि पार्टी को कैसे बनाना है. उन्होंने युवाओं के नेतृत्व संभालने की बात पर भी जोर दिया.
बता दें कि शरद पवार ने लोकसभा चुनाव के वक्त जता दिया था कि वो अपनी विरासत अब अगली पीढ़ी को सौंप सकते हैं. पवार ने चुनाव में अपने पोते पार्थ पवार को अपनी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था. उनके बड़े भाई अप्पा साहेब पवार के पोते रोहित पवार भी राजनीतिक विरासत संभालने की रेस में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined