advertisement
शिरोमणि अकाली दल केंद्र और पंजाब में बीजेपी के साथ है. लेकिन हरियाणा में दोनों दल अलग-अलग चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में दोनों दलों के बीच जुबानी जंग तेज होती दिख रही है.
रविवार को चुनावी रैली में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने बिना नाम लिए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. बादल ने तो यहां तक कह दिया कि जो राज्य में सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं, वे विपक्ष में बैठेंगे.
सुखबीर सिंह बादल ने फतेहाबाद जिले की रतिया विधानसभा सीट से SAD उम्मीदवार कुलविंदर सिंह कुणाल के लिए प्रचार करते हुए पत्रकारों से कहा-
चंडीगढ़ में जारी बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा-
बता दें, बीजेपी ने 21 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में 75 प्लस सीटों का लक्ष्य रखा है.
शिरोमणि अकाली दल का आरोप है कि बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने का वादा किया था. लेकिन बाद में बीजेपी पीछे हट गई. इसी वजह से हरियाणा में SAD और BJP के बीच मतभेद हैं.
बाद में, SAD ने तीन विधानसभा सीटों पर इंडियन नेशनल लोकदल के साथ गठबंधन की घोषणा की.
पिछले महीने, बादल ने अकाली दल के विधायक बलकौर सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर कड़ी आपत्ति जताई थी. बादल ने इसे "अनैतिक" बताया था. बता दें, SAD का पंजाब में बीजेपी के साथ गठबंधन है.
इससे पहले रविवार को, दरियापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, SAD प्रमुख ने कहा कि यह एक "गलत धारणा" है कि हरियाणा में बीजेपी समर्थक लहर है.
उन्होंने जनता से SAD-INLD गठबंधन उम्मीदवार को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा दोनों दल गांवों से जुड़े हुए हैं, इसलिए लोगों को उनके उम्मीदवार के पक्ष में वोट करना चाहिए.
बादल ने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने हमेशा किसानों और मजदूरों के कल्याण के लिए काम किया. उन्होंने कहा-
बादल ने कहा, "आप जानते हैं कि देवी लाल जी और बादल जी, ग्रामीणों से नियमित रूप से मिलते थे और उन्हें सुनते थे. यह अंतर है. अब, क्या हरियाणा के मौजूदा सीएम (मनोहर लाल खट्टर) का आपसे और गांवों से कोई संबंध है?"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 13 Oct 2019,09:29 PM IST