advertisement
TMC announces candidates for LS polls: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने रविवार, 10 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए बंगाल की सभी सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया. टीएमसी की तरफ से जारी 42 प्रत्याशियों की सूची में तीन नाम नए हैं, जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान , कीर्ति आजाद और हाजी नूरूल इस्लाम का नाम शामिल है.
कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में लोकसभा चुनाव 2024 अभियान की शुरुआत करते हुए ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने केंद्र की बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. वहीं, जनसभा के दौरान ही टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंच से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की.
ममता बनर्जी ने सांसदी गंवाने वाली महुआ मोइत्रा पर दोबारा भरोसा जताया है. टीएमसी ने एक बार फिर कृष्णानगर सीट से महुआ मोइत्रा को टिकट दिया है जबकि आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट मिला है. वो मौजूदा समय में यहीं से सांसद हैं.
टीएमसी की तरफ से प्रत्याशियों बनाए गये नेताओं में एक नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान का भी शामिल है, जिन्हें बहरामपुर से मैदान में उतारा गया है. ये सीट बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की है.
68 वर्षीय अधीर रंजन चौधरी साल 1999 से लगातार बहरामपुर से सांसद हैं, जबकि 41 साल के युसुफ पठान पहली बार चुनावी मैदान में उतरेंगे.
कूचबिहार: जगदीश चंद्र बसुनिया
अलीपुरद्वार: प्रकाश चिक बड़ाईक
जलपाईगुड़ी: निर्मल चंद्र रॉय
दार्जिलिंग: गोपाल लामा
रायगंज: कृष्णा कल्याणी
बालुरघाट: बिप्लब मित्रा
मालदा उत्तर: प्रसून बनर्जी
मालदा साउथ: शाहनवाज अली रैहान
जंगीपुर : खलीलुर्रहमान
बहरामपुर: युसूफ पठान
मुर्शिदाबाद: अबू तेहर खान
कृष्णानगर: महुआ मोइत्रा
राणाघाट: मुकुटमणि अधिकारी
बनगांव: विश्वजीत दास
बैरकपुर: पार्थ भौमिक
दम दम: सौगत रॉय
बारासात: काकली घोष दस्तीदार
बशीरहाट: हाजी नुरुल इस्लाम
जॉयनगर: प्रतिमा मंडल
मथुरापुर: बापी हलधर
डायमंड हार्बर: अभिषेक बनर्जी
जादवपुर: सयोनी घोष
कोलकाता दक्षिण: माला रॉय
कोलकाता उत्तर: सुदीप बंद्योपाध्याय
हावड़ा: प्रसून बंद्योपाध्याय
उलुबेरिया: सजदा अहमद
श्रीरामपुर: कल्याण बनर्जी
हुगली: रचना बनर्जी
आरामबाग: मिताली बाग
तमलुक: देबांगशु भट्टाचार्य
कांथी: उत्तम बारिक
घाटल: दीपक अधिकारी (देव)
झारग्राम: कालीपद सोरेन
मेदिनीपुर: जून मालिया
पुरुलिया: शांतिराम महतो
बांकुरा: अरूप चक्रवर्ती
बर्धमान उत्तर: डॉ. शर्मिला सरकार
बर्धमान-दुर्गापुर: कीर्ति आज़ाद
आसनसोल: शत्रुघ्न सिन्हा
बोलपुर: असित कुमार मल
बीरभूम: शताब्दी रॉय
बिष्णुपुर: सुजाता खान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 10 Mar 2024,03:10 PM IST