advertisement
तृणमूल कांग्रेस नेता दिनेश त्रिवेदी ने शुक्रवार को राज्यसभा से इस्तीफे का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, ''जिस प्रकार से मेरे राज्य में हिंसा हो रही है और हम यहां बस बैठे हुए हैं, कुछ बोल नहीं सकते तो इससे अच्छा है कि मैं अपना त्यागपत्र दे दूं. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मैं आज राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं.''
त्रिवेदी ने एक ऐसे वक्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है, जब उनकी पार्टी चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र और बीजेपी पर जमकर हमलावर हैं.
एनडीटीवी के मुताबिक, त्रिवेदी के इस्तीफे को लेकर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने कहा, ‘’ उनका इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण है.’’
त्रिवेदी को पिछले साल उनकी पार्टी ने राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया था.
विजयवर्गीय ने कहा कि वह एक साल पहले त्रिवेदी से मिले थे और उन्होंने उनको बताया था कि ''चीजें सही नहीं हैं.''
पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले, पिछले कुछ दिनों में सुवेंदु अधिकारी और राजीव बनर्जी समेत कई नेता टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 Feb 2021,02:48 PM IST