advertisement
नई सरकार बनने के बाद पहले संसद सत्र में 10 मिनट का जोरदार भाषण देकर चर्चा में आईं सांसद महुआ मोइत्रा ने एक और धुंआधार भाषण दिया है. इस बार उन्होंने ट्रोल आर्मी का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा ह. टीएमसी की सांसद मोइत्रा ने UAPA बिल का विरोध करते हुए एक बार फिर शायरी से बीजेपी पर हमला बोला और अमित शाह को उनके सवालों का जवाब देने को कहा.
महुआ मोइत्रा ने UAPA बिल का विरोध करते हुए कहा कि एनआई को पुलिसिंग पावर दी जा रही है. बिना स्टेट को बताए एनआईए किसी को भी गिरफ्तार कर सकती है और कहीं भी रेड कर सकती है. जबकि सीबीआई जैसी एजेंसी भी लोकल पुलिस के साथ मिलकर काम करती है. उन्होंने कहा कि इसका राजनीतिक इस्तेमाल अगर आज आप कर रहे हैं तो कल कोई और भी करेगा. मोइत्रा ने राहत इंदौरी के एक शेर से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा-
‘लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पर सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है. ‘
महुआ मोइत्रा ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की किसी भी योजना या प्रोपेगेंडा का अगर विरोध होता है तो उसे देश का विरोध बता दिया जाता है. अगर इनके साथ हो तो भगवान ना हो तो शैतान. ये तो नाइंसाफी है. जब शशि थरूर ने यूएपीए बिल का विरोध किया तो अमित शाह ने कहा कि सोच लीजिए विरोध करना है क्या?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 24 Jul 2019,03:25 PM IST