मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019त्रिपुरा चुनाव: 75% मतदान, 292 उम्मीदवारों के भविष्य EVM में कैद

त्रिपुरा चुनाव: 75% मतदान, 292 उम्मीदवारों के भविष्य EVM में कैद

60 में से 59 सीटों पर हो रही है वोटिंग

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
अगरतला के एक बूथ पर वोटिंग के लिए कतार में वोटर
i
अगरतला के एक बूथ पर वोटिंग के लिए कतार में वोटर
(फोटोः ANI)

advertisement

त्रिपुरा में आज विधानसभा चुनाव में 75 फीसदी मतदान हुआ, जो पिछले विधानसभा चुनाव के 91.82 फीसदी मतदान से 17 फीसदी कम है. विधानसभा की कुल 60 सीटों में से 59 पर मतदान हुआ.

59 सीटों पर वोटिंग

विधानसभा की 60 में से 59 सीटों पर चुनाव वोटिंग हो रही हैं. चरीलम विधानसभा सीट से माकपा के उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देब बर्मा की पांच दिन पहले हुई मौत के कारण इस सीट पर चुनाव 12 मार्च को होगा. इस बार चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद की जा रही है. वाम दल पिछले 25 सालों से राज्य में सत्ता पर काबिज है.

सीएम ने डाला वोट

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने अगरतला के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाल दिया है. फिलहाल वे धनपुर विधानसभा विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने डाला वोट

292 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीराम तारानिकांती ने कहा, "राज्य में सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने से पहले ही कई मतदान केंद्रों पर पुरुष एवं महिलाएं लंबी-लंबी कतारों में खड़े हैं."

इस दौरान कुल 2,536,589 मतदाता 292 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे. इनमें 1,250,128 महिलाएं और 47,803 मतदाता पहली बार मतदान करने जा रहे हैं.

“सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 50,000 अर्धसैनिकबलों और अन्य राज्य के सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है. दो वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में हेलीकॉप्टरों के जरिए दो एयर सर्विलांस टीमें भी निगरानी रख रही हैं.”
श्रीराम तारानिकांती, मुख्य निर्वाचन अधिकारी

त्रिकोणीय मुकाबला

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में कुल 307 उम्मीदवार मैदान में हैं. सत्तारूढ़ सीपीएम 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि अन्य वामपंथी दल आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक और सीपीआई ने 1-1 सीट पर उम्मीदवारी दर्ज कराई है. कांग्रेस 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. एक सीट गोमती जिले के काक्राबोन विधानसभा सीट से पार्टी ने किसी भी उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा है.

पीएम की अपील

प्रधानमंत्री ने विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से वोट करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया. मैं त्रिपुरा के भाइयों और बहनों खासकर युवा वोटरों से अपील करता हूं कि रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 18 Feb 2018,07:48 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT