मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019साजिश का सवाल कहां उठता है, मैंने वही किया, जो मन में था: उमा

साजिश का सवाल कहां उठता है, मैंने वही किया, जो मन में था: उमा

कांग्रेस द्वारा इस्तीफा मांगे जाने के सवाल पर उमा ने कहा, “अभी आरोप साबित नहीं हुए हैं.”

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:
(फोटो: Reuters)
i
(फोटो: Reuters)
null

advertisement

बाबरी मस्जिद गिराने के मामले में बुधवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता उमा भारती नाराज नजर आईं. फैसला आने के बाद उमा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने कोई साजिश नहीं की और राम मंदिर निर्माण अभियान के लिए जो कुछ किया खुल्लम खुल्ला किया.

सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में अहम फैसला सुनाया है जिसके तहत वरिष्ठ बीजेपी नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह और उमा भारती आपराधिक साजिश रचने का मुकदमा चलेगा.

कोई साजिश नहीं थी, हमने जो कुछ किया खुल्लम-खुल्ला किया.
उमा भारती, केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता


केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा ने कहा, "मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जिन्हें सत्ता की लालच होती है. राष्ट्रध्वज को लेकर मुझ पर मुकदमा दर्ज हुआ तो मैंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया."

कांग्रेस द्वारा इस्तीफा मांगे जाने के सवाल पर उमा ने कहा, "अभी आरोप साबित नहीं हुए हैं."

न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष और न्यायमूर्ति रोहिंटन फली नरीमन की पीठ ने अपराधिक साजिश के मामले को बहाल करने का फैसला सुनाया, साथ ही मामले को रायबरेली से लखनऊ ट्रांसफर कर दिया.

(इनपुट IANS से)

यह भी पढ़ें: राम मंदिर बनवाने के लिए जेल भी जाना पड़े तो जाउंगीः उमा भारती

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 Apr 2017,04:47 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT