मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उन्नाव केस: राहुल, मायावती, येचुरी, अखिलेश किस नेता ने क्या कहा?

उन्नाव केस: राहुल, मायावती, येचुरी, अखिलेश किस नेता ने क्या कहा?

सवाल उठ रहे हैं कि ट्रक की नंबर प्लेट पर कालिख क्यों पुती थी? सुरक्षाकर्मी पीड़िता के साथ क्यों मौजूद नहीं थे?

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
उन्नाव केस: राहुल, मायावती, येचुरी, अखिलेश किस नेता ने क्या कहा?
i
उन्नाव केस: राहुल, मायावती, येचुरी, अखिलेश किस नेता ने क्या कहा?
फोटो

advertisement

उन्नाव रेप पीड़िता वेंटिलेटर पर है, हालत बेहद गंभीर है. इस सड़क हादसे पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, पुलिस किसी तरह की साजिश से इनकार कर रही है. लेकिन पूरा विपक्ष और सोशल मीडिया यूजर्स इस हादसे में साजिश का एंगल देख रहे हैं.सवाल ऐसे उठ रहे हैं कि ट्रक की नंबर प्लेट पर कालिख क्यों पुती थी? घटना के वक्त सुरक्षाकर्मी पीड़िता के साथ क्यों मौजूद नहीं थे? ऐसे में जानते हैं कि विपक्ष की क्या प्रतिक्रिया है.

आरोपी अगर बीजेपी विधायक है तो सवाल पूछना मना: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने इस केस पर कहा है कि मौजूदा समय में अगर बलात्कार का आरोपी बीजेपी का विधायक हो तो सवाल पूछना मना है, उन्होंने ट्वीट कर कहा,

‘‘ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ। भारतीय महिलाओं के लिए एक नया विशेष शिक्षा बुलेटिन है. अगर बीजेपी विधायक आपसे बलात्कार का आरोपी हो तो सवाल मत पूछिए.’’

उच्च स्तरीय जांच हो: ममता बनर्जी

ममता का कहना है कि बीजेपी हर रोज बंगाल को बदनाम करने की साजिश रचती है, लेकिन ये नहीं देखती कि आखिर यूपी में क्या चल रहा है. उन्नाव रेप पीड़िता के दो रिश्तेदारों की मौत हो गई, वो गंभीर हालत में है. उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

17 साल की पीड़िता की जिंदगी बर्बाद हुई: रणदीप सिंह सुरजेवाला

क्विंट हिंदी की खबर को शेयर करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा कि पिछले 2 साल में रेप पीड़िता और उसके परिवार की जिंदगी तबाह हो गई.

पीड़िता की हत्या की साजिश थी: मायावती

बीएसपी चीफ मायावती ने हत्या की साजिश की आशंका जताई है. उन्होंने लिखा,

‘’उन्नाव रेप पीड़िता के कार की रायबरेली में कल ट्रक से टक्करप्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षडयंत्र लगता है जिसमें उसकी चाची व मौसी की मौत हो गई तथा वह स्वंय व उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं. मा. सुप्रीम कोर्ट को इसका संझान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए.’’

‘बेटी बचाओ’ नारा एक चेतावनी: येचुरी

उन्नाव कार हादसे को बीजेपी से जोड़ते हुए सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि सरकार का ‘बेटी बचाओ’ नारा ‘ गंभीर चेतावनी’’ है क्योंकि बलात्कार का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी के एक विधायक पर है. येचुरी ने ट्वीट किया,

‘‘बेटी बचाओ! यह नारा इस परिप्रेक्ष्य में एक गंभीर चेतावनी है, जिसमें बीजेपी का एक विधायक और पार्टी की राज्य सरकार शामिल है. ये महिलाओं के लिए बीजेपी की नीतियों की हकीकत है.’’

पुलिस सरकार की भाषा बोल रही है: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि इस कांड पर पुलिस सरकार की भाषा बोल रही है. पुलिस कह रही है कि बारिश के कारण एक्सीडेंट हुआ, जो सरकार में लोग बैठे हैं उनकी भाषा पुलिस बोल रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आरोपी अब तक बीजेपी में क्यों है: प्रियंका

प्रियंका गांधी ने बीजेपी से सवाल पूछा है कि आरोपी विधायक अब तक बीजेपी में क्यों है.

‘’पीड़िता के साथ सड़कदुर्घटना का हादसा चौंकाने वाला है. इस केस में चल रही CBI जांच कहां तक पहुंची? आरोपी विधायक अभी तक बीजेपी में क्यों हैं? पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढिलाई क्यों? इन सवालों के जवाब बिना क्या भाजपा सरकार से न्याय की कोई उम्मीद की जा सकती है?’’

ये साफ-साफ साजिश है: केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे प्री-प्लांड साजिश बताया है और कहा है कि ऐसी घटनाएं कानून के शासन का माखौल उड़ा रही हैं.

‘’कोई भी सभ्य समाज ऐसे स्टेट स्पॉन्सर्ड बर्बरता की मंजूरी कैसे दे सकता है?’’

तुम अकेली नहीं हो: योगेंद्र यादव

स्वराज इंडिया के प्रमुख और राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने उन्नाव रेप पीड़िता के समर्थन में मोबाइल मार्च बुलाया है. ये मार्च सोमवार शाम 7 बजे इंडिया गेट पर आयोजित होगा.

राज्यसभा में भी उठा मामला

इससे पहले राज्यसभा में शून्यकाल में एसपी नेता रामगोपाल यादव को एक विशेष मुद्दे के तौर पर उन्नाव की बलात्कार पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना का मुद्दा उठाने की अनुमति दी गई.

यादव ने ये मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि यह पीड़िता को जान से मारने की कोशिश थी. उन्होंने कहा कि पीड़िता के मामले की आज सुनवाई होनी थी. लेकिन वो कल सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे में उसकी दो रिश्तेदारों की मौत हो गई और उसकी ओर से आज अदालत में पेश होने वाले वकील गंभीर रूप से घायल हो कर अस्पताल में पड़े हैं. यादव ने कहा

‘‘सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़िता को सुरक्षा के लिए मुहैया कराए गए कर्मी छुट्टी पर थे और जिस ट्रक से दुर्घटना हुई, उसकी नंबर प्लेट पर ग्रीस लगा दिया गया था.’’

उन्होंने कहा कि पीड़िता के साथ जब बलात्कार हुआ था तब उसके पिता प्राथमिकी दर्ज कराने गए थेॉ. वहां उन्हें पुलिस द्वारा इतना पीटा गया कि उनकी मौत हो गई.

सभापति ने इसके बाद दूसरे सदस्य को शून्यकाल के तहत उनका मुद्दा उठाने के लिए कहा. लेकिन एसपी, कांग्रेस, बीएसपी, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सदस्य इस मुद्दे को उठाने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 29 Jul 2019,05:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT