advertisement
उन्नाव रेप पीड़िता वेंटिलेटर पर है, हालत बेहद गंभीर है. इस सड़क हादसे पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, पुलिस किसी तरह की साजिश से इनकार कर रही है. लेकिन पूरा विपक्ष और सोशल मीडिया यूजर्स इस हादसे में साजिश का एंगल देख रहे हैं.सवाल ऐसे उठ रहे हैं कि ट्रक की नंबर प्लेट पर कालिख क्यों पुती थी? घटना के वक्त सुरक्षाकर्मी पीड़िता के साथ क्यों मौजूद नहीं थे? ऐसे में जानते हैं कि विपक्ष की क्या प्रतिक्रिया है.
राहुल गांधी ने इस केस पर कहा है कि मौजूदा समय में अगर बलात्कार का आरोपी बीजेपी का विधायक हो तो सवाल पूछना मना है, उन्होंने ट्वीट कर कहा,
ममता का कहना है कि बीजेपी हर रोज बंगाल को बदनाम करने की साजिश रचती है, लेकिन ये नहीं देखती कि आखिर यूपी में क्या चल रहा है. उन्नाव रेप पीड़िता के दो रिश्तेदारों की मौत हो गई, वो गंभीर हालत में है. उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.
क्विंट हिंदी की खबर को शेयर करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा कि पिछले 2 साल में रेप पीड़िता और उसके परिवार की जिंदगी तबाह हो गई.
बीएसपी चीफ मायावती ने हत्या की साजिश की आशंका जताई है. उन्होंने लिखा,
उन्नाव कार हादसे को बीजेपी से जोड़ते हुए सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि सरकार का ‘बेटी बचाओ’ नारा ‘ गंभीर चेतावनी’’ है क्योंकि बलात्कार का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी के एक विधायक पर है. येचुरी ने ट्वीट किया,
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि इस कांड पर पुलिस सरकार की भाषा बोल रही है. पुलिस कह रही है कि बारिश के कारण एक्सीडेंट हुआ, जो सरकार में लोग बैठे हैं उनकी भाषा पुलिस बोल रही है.
प्रियंका गांधी ने बीजेपी से सवाल पूछा है कि आरोपी विधायक अब तक बीजेपी में क्यों है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे प्री-प्लांड साजिश बताया है और कहा है कि ऐसी घटनाएं कानून के शासन का माखौल उड़ा रही हैं.
स्वराज इंडिया के प्रमुख और राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने उन्नाव रेप पीड़िता के समर्थन में मोबाइल मार्च बुलाया है. ये मार्च सोमवार शाम 7 बजे इंडिया गेट पर आयोजित होगा.
इससे पहले राज्यसभा में शून्यकाल में एसपी नेता रामगोपाल यादव को एक विशेष मुद्दे के तौर पर उन्नाव की बलात्कार पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना का मुद्दा उठाने की अनुमति दी गई.
यादव ने ये मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि यह पीड़िता को जान से मारने की कोशिश थी. उन्होंने कहा कि पीड़िता के मामले की आज सुनवाई होनी थी. लेकिन वो कल सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे में उसकी दो रिश्तेदारों की मौत हो गई और उसकी ओर से आज अदालत में पेश होने वाले वकील गंभीर रूप से घायल हो कर अस्पताल में पड़े हैं. यादव ने कहा
उन्होंने कहा कि पीड़िता के साथ जब बलात्कार हुआ था तब उसके पिता प्राथमिकी दर्ज कराने गए थेॉ. वहां उन्हें पुलिस द्वारा इतना पीटा गया कि उनकी मौत हो गई.
सभापति ने इसके बाद दूसरे सदस्य को शून्यकाल के तहत उनका मुद्दा उठाने के लिए कहा. लेकिन एसपी, कांग्रेस, बीएसपी, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सदस्य इस मुद्दे को उठाने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 29 Jul 2019,05:32 PM IST