मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP Polling: 9 जिलों में जहां मुस्लिम आबादी 40% से ज्यादा, वहां औसत 55% वोट पड़े

UP Polling: 9 जिलों में जहां मुस्लिम आबादी 40% से ज्यादा, वहां औसत 55% वोट पड़े

यूपी के सेकंड फेज में कुल 20142441 वोटर हैं, जिनमें से 10761476 पुरुष और 9379704 महिला हैं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मुरादाबाद में मतदान के लिए खड़े वोटर</p></div>
i

मुरादाबाद में मतदान के लिए खड़े वोटर

null

advertisement

5 बजे तक 60% मतदान, सहारनपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग

उत्तर प्रदेश में सेकंड फेज में 5 बजे तक कुल 60% मतदान हुआ. अमरोहा में 66%, बरेली में 57%, बिजनौर में 61%, बदायूं में 55%, मुरादाबाद में 64%, रामपुर में 60%, सहारनपुर में 67%, संभल में 56% और शाहजहांपुर में 55% वोट पड़े.

मुरादाबाद: बिजली कटने से रुका मतदान

मुरादाबाद में राजकला इंटर कॉलेज में बिजली कटने की वजह से मतदान रुका हुआ है. करीब आधे घंटे से मतदाता लाइन में खड़े रहे, लेकिन बिजली की व्यवस्था नहीं हो सकी.

9 जिलों में मतदान, जहां मुस्लिम आबादी 40% से ज्यादा, वहां औसत 55% वोट पड़े

रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर में मुस्लिम आबादी औसत 40% से ज्यादा है. यहां वोट प्रतिशत देखें तो 3 बजे तक रामपुर में 52%, मुरादाबाद में 55%, बिजनौर में 51% और सहारनपुर में 56% वोट पड़े. 3 बजे तक कुल 9 जिलों में 51% वोट पड़े हैं.

3 बजे तक 51% मतदान, अमरोहा में सबसे ज्यादा वोट

उत्तर प्रदेश में सेकंड फेज में 3 बजे तक कुल 51% मतदान हुआ. अमरोहा में 60%, बरेली में 49%, बिजनौर में 51%, बदायूं में 47%, मुरादाबाद में 55%, रामपुर में 52%, सहारनपुर में 56%, संभल में 49% और शाहजहांपुर में 46% वोट पड़े.

10 मार्च को दिखेगी प्रतिक्रिया: अब्दुल्ला आजम खान

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने कहा, आजम खान की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है. अगर किसी को ये लगता है कि किसी बेगुनाह इंसान को जेल में बंद कर देने को किसी ने अच्छा माना है तो यह बीजेपी की गलतफहमी है. 10 मार्च को भाजपा शायद इसकी प्रतिक्रिया देखेगी.

1 बजे: 10 VIP सीटों में से SP के 3 नेताओं की सीट पर वोटिंग सबसे ज्यादा

  1. आजम खान (एसपी), जिला- रामपुर, सीट- रामपुर सदर, वोट- 35%

  2. अब्दुल्ला (आजम खान के बेटे ), जिला- रामपुर, सीट- स्वार, वोट- 38%

  3. बलदेव राज औलाख (राज्य मंत्री), जिला-रामपुर, सीट- बिलासपुर,वोट- 37%

  4. कमाल अख्तर(पूर्व मंत्री और एसपी नेता), जिला- मुरादाबाद, सीट- कांठ,वोट- 45%

  5. महबूब अली (एसपी नेता-3 बार से विधायक ), जिला- अमरोहा, सीट- अमरोहा सदर, वोट-42%

  6. धर्म सिंह सैनी (एसपी नेता-योगी के मंत्री रहे), जिला-सहारनपुर, सीट- नकुड़, नेता- , वोट-46%

  7. सुरेश खन्ना (वित्त मंत्री ), जिला- शाहजहांपुर, सीट- शाहजहांपुर सदर, वोट- 37% जिला-

  8. गुलाबो देवी (राज्य मंत्री )(सुरक्षित सीट), जिला- संभल, सीट- चंदौसी, वोट- 30%

  9. महेश चंद्र गुप्ता (राज्य मंत्री ), जिला- बदायूं, सीट- बदायूं सदर, वोट-34%

  10. छत्रपाल गंगवार (राज्य मंत्री), जिला- बरेली, सीट- बहेड़ी, वोट- 37%

1 बजे तक 39% मतदान, सहारनपुर में सबसे ज्यादा

उत्तर प्रदेश में सेकंड फेज में 1 बजे तक कुल 39% मतदान हुआ. अमरोहा में 40%, बरेली में 39%, बिजनौर में 38%, बदायूं में 35%, मुरादाबाद में 41%, रामपुर में 40%, सहारनपुर में 42%, संभल में 37% और शाहजहांपुर में 35% वोट पड़े.

जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा, 11 बजे तक उन जिलों में हुई बंपर वोटिंग

रामपुर में 21%, मुरादाबाद में 25%, बिजनौर में 24%, सहारनपुर में 25% वोट पड़े. ये यूपी के वे टॉप 4 जिले हैं जहां पर मुस्लिम आबादी सबसे ज्यादा है.

सेकंड फेज में 11 बजे तक 10 खास सीटों पर मतदान

  1. मोहम्मद आजम खान (एसपी), जिला- रामपुर, सीट- रामपुर सदर, वोट-20%

  2. अब्दुल्ला (आजम खान के बेटे ), जिला- रामपुर, सीट- स्वार, वोट- 22%

  3. बलदेव राज औलाख (राज्य मंत्री), जिला-रामपुर, सीट- बिलासपुर,वोट- 21%

  4. कमाल अख्तर(पूर्व मंत्री और एसपी नेता ), जिला- मुरादाबाद, सीट- कांठ,वोट- 28%

  5. महबूब अली (एसपी नेता-3 बार से विधायक ), जिला- अमरोहा, सीट- अमरोहा सदर, वोट- 22%

  6. धर्म सिंह सैनी (एसपी नेता-योगी के मंत्री रहे), जिला-सहारनपुर, सीट- नकुड़, नेता- , वोट-24%

  7. सुरेश खन्ना (वित्त मंत्री ), जिला- शाहजहांपुर, सीट- शाहजहांपुर सदर, वोट- 21% जिला-

  8. गुलाबो देवी (राज्य मंत्री )(सुरक्षित सीट), जिला- संभल, सीट- चंदौसी, वोट- 19%

  9. महेश चंद्र गुप्ता (राज्य मंत्री ), जिला- बदायूं, सीट- बदायूं सदर, वोट- 19%

  10. छत्रपाल गंगवार (राज्य मंत्री), जिला- बरेली, सीट- बहेड़ी, वोट- 17%

सहारनपुर के सरसावां में पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत

यूपी में सेकंड फेज के दौरान राशिद अली खान नाम के पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सड़क दुधली में एक स्कूल में टीचर थे. ये सरसावां के बूथ नंबर 227 का मामला है.

यूपी: 11बजे तक 23% वोट, मुरादाबाद-सहारनपुर सबसे आगे

उत्तर प्रदेश में सेकंड फेज में 11 बजे तक कुल 23.03% मतदान हुआ. अमरोहा में 22.99%, बरेली में 20.68%, बिजनौर में 24.51%, बदायूं में 21.95%, मुरादाबाद में 25.84%, रामपुर में 21.58%, सहारनपुर में 25.16%, संभल में 22.91% और शाहजहांपुर में 21.55% वोट पड़े.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूपी: सेकंड फेज में 9 बजे तक 10 खास सीटों पर मतदान

  1. रामपुर जिले के रामपुर सदर सीट से एसपी नेता मोहम्मद आजम खान मैदान में हैं. 6% वोट

  2. रामपुर जिले की स्वार सीट से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान एसपी के टिकट से मैदान में हैं. 7% वोट

  3. शाहजहांपुर की शाहजहांपुर सदर सीट से यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मैदान में हैं. 9%

  4. सहारनपुर की नकुड़ सीट से बीजेपी सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी मैदान में हैं. वे एसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 11% वोट

  5. रामपुर जिले की बिलासपुर सीट से राज्य मंत्री बलदेव राज औलाख मैदान में हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय कपूर और एसपी के सरदार अमरजीत सिंह के खिलाफ खड़े हैं. 10% वोट

  6. संभल जिले की चंदौसी सीट से राज्य मंत्री गुलाबो देवी मैदान में हैं. ये सुरक्षित सीट है. 7% वोट

  7. बदायूं जिले की बदायूं सदर से राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता मैदान में हैं. 8% वोट

  8. बरेली जिले की बहेड़ी सीट से राज्य मंत्री छत्रपाल गंगवार मैदान में हैं. 9% वोट

  9. मुरादाबाद के कांठ सीट से पूर्व मंत्री और एसपी नेता कमाल अख्तर मैदान में हैं. 9% वोट

  10. अमरोहा जिले की अमरोहा सदर सीट से एसपी नेता और 4 बार से विधायक महबूब अली मैदान में हैं. 10% वोट

मुरादाबाद: गांव के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार

मुरादाबाद में विकास को लेकर गांव के लोगों ने चुनाव बहिष्कार किया. लोग मतदान स्थल पर नहीं पहुंच रहे. हालांकि डीएम ने कहा कि बहिष्कार की कोई बात नहीं है. ये कुन्दरकी विधानसभा के नगला जटनी का मामला है.

9 बजे तक 9.45% मतदान, अमरोहा-संभल में सबसे ज्यादा वोट

उत्तर प्रदेश में सेकंड फेज में 9 बजे तक कुल 9.45% मतदान हुआ. अमरोहा में 10.83%, बरेली में 8.31%, बिजनौर में 10.01%, बदायूं में 9.18%, मुरादाबाद में 9.86%, रामपुर में 8.27%, सहारनपुर में 9.70%, संभल में 10.76% और शाहजहांपुर में 9.17% वोट पड़े.

यूपी में 9 बजे तक वोटिंग

अमरोहा में EVM खराब, आधे घंटे से मतदाता परेशान

अमरोहा के अटारी मुरीदपुर में बूथ नंबर 369 पर EVM खराब हुई है. मतदाताओं को काफी परेशानी हो रही है. धनोरा विधानसभा का मामला है. आधे घंटे तक मतदान रोकना पड़ा.

मैंने 80 बनाम 20 की बात की थी: योगी

सेकंड फेज के मतदान के दौरान सीएम योगी ने कहा, मैंने 80 बनाम 20 की बात की थी. 80% BJP के साथ होंगे. 20% हमेशा विरोध करते हैं और विरोध करेंगे. हमने जाति, मत, मजहब की बात नहीं की थी. 80% वो लोग जो हमेशा प्रदेश सरकार के अच्छे कार्यों का समर्थन करते हैं और 20% वो लोग जिन्हें हमेशा विरोध करना है.

जयंत चौधरी ने कहा-प्यार, सौहार्द के लिए वोट करें

यूपी में सेकंड फेज के लिए मतदान जारी है. इस बीच RLD चीफ जयंत चौधरी ने कहा कि आज प्यार, सौहार्द, भाईचारा और विकास के लिए वोट करें.

दूसरे चरण में वे जिले, जहां मुस्लिम वोटर ज्यादा

यूपी के सेकंड फेज में मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र

सेकंड फेज में बीएसपी ने उतारे सबसे ज्यादा मुस्लिम

सेकंड फेज की बात करें तो बीजेपी ने 20 सवर्ण, 23 ओबीसी, 1 मुस्लिम, 10 एससी और 1 सिख को टिकट दिया है. एसपी ने 5 सवर्ण, 20 ओबीसी, 20 मुस्लिम, 9 एससी और 1 सिख को टिकट दिया. बीएसपी ने 7 सवर्ण, 14 ओबीसी, 23 मुस्लिम, 11 एससी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने 14 सवर्ण, 8 ओबीसी, 20 मुस्लिम, 10 एससी और 2 सिख को टिकट दिया.

यूपी में वोटिंग शुरू, मंदिर पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. वोटिंग से पहले शाहजहांपुर में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मंदिर पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे.

उत्तर प्रदेश में आज सेकंड फेज का मतदान (Second Phase Voting) है. 55 सीटों पर 586 उम्मीदवार मैदान में हैं. बड़े चेहरों में से रामपुर से एसपी उम्मीदवार आजम खान, स्वार से एसपी के अब्दुल्ला आजम, शाहजहांपुर से बीजेपी के सुरेश खन्ना, नकुड़ से एसपी के धर्म सिंह सैनी और बिलासपुर से बीजेपी के बलदेव सिंह औलख मैदान में हैं. सेकंड फेज में हर चौथा उम्मीदवार दागी है. जिन 9 जिलों में मतदान है उनमें से अधिकतर जगहों पर मुस्लिम वोटर (Muslim Voter) की संख्या ज्यादा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 14 Feb 2022,06:41 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT