advertisement
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी किस स्तर पर तैयारी में जुटी है इसका अंदाजा पिछले कुछ दिनों की बैठकों से लगाया जा सकता है. सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने लखनऊ में सरकार और संगठन के पदाधिकरियों से मुलाकात की.मंत्रियों, विधायकों, कार्यकर्ताओं के साथ कई लंबी बैठकें हुईं. फिर, मोहन भागवत के दिल्ली दौर में यूपी चुनाव पर चर्चा की बात की जा रही है इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय महासचिवों की दो दिन की बैठक बुलाई है.
5 और 6 जून को दिल्ली में होने वाली इस बैठक में 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की रणनीति की समीक्षा की जाएगी. जाहिर है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव इसके केंद्र में होगा. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि हाल ही में हुए चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की भी समीक्षा की जाएगी. राज्यों के प्रभारियों को अपने-अपने राज्यों के बारे में तैयारी के लिए कहा गया है. बता दें कि यूपी के अलावा उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी अगले साल चुनाव हो सकते हैं. इस बैठक के एजेंडे में बीजेपी शासित राज्यों में कोविड प्रबंधन पर भी चर्चा हो सकती है.
कुल मिलाकर ये कह सकते हैं कि पश्चिम बंगाल चुनाव में मिली हार के बाद अब 2022 विधानसभा चुनाव में जाने से पहले सभी खामियों को समझ लेना चाहती है और रणनीति पर पुख्ता काम कर लेना चाहती है.
पार्टी के अलावा संघ भी यूपी चुनाव को लेकर सक्रिय दिख रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया है कि, दिल्ली में आरएसएस चीफ मोहन भागवत की भी कई मीटिंग होंगीं. इसमें आरएसएस के भी कुछ बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. ये जानकारी अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेडकर के हवाले से दी गई है.मोहन भागवत के इस दौरे में उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों को लेकर चर्चा हो सकती है.
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, आरएसएस प्रमुख की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश चुनावों का एक विस्तृत विश्लेषण हो सकता है. भागवत अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में ही रहेंगे. ये भी बताया गया है कि, जिन राज्यों में अगले साल चुनाव होने जा रहे हैं वहां कोरोना का प्रबंधन कैसा रहा, इसकी जानकारी भी मोहन भागवत को दी जाएगी.
केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से बीएल संतोष के यूपी के दौरे के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि बीएल संतोष 'फीडबैक' लेने गए थे. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक योगी कैबिनेट के मंत्रियों ने बताया कि बीएल संतोष ने कोरोना काल में किए गए सेवा कार्य की समीक्षा की.
जहां तक रही योगी आदित्यनाथ की बात तो बीएल संतोष ने बीच यूपी यात्रा एक ट्वीट किया.-"विगत पांच सप्ताहों में योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रतिदिन के कोरोना के नए मामलों में 93 प्रतिशत तक की कमी लाई...यह याद रखना होगा कि उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 20 करोड़ से ज्यादा है. नगर निगमों के मुख्यमंत्री 1.5 करोड़ आबादी वाले शहर का प्रबंधन नहीं कर सके वहीं, योगी जी ने इतने बड़े राज्य को बेहतर तरीके से संभाला.'
साफ है चुनाव से ठीक पहले यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के मन में कोई संदेह नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined