advertisement
यूपी में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हाथरस की दिल दहला देने वाली घटना के बाद अब बदायूं से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें एक 50 साल की महिला के साथ पहले गैंगरेप हुआ और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. हाथरस की ही तरह इस बार भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. केस को नया एंगल देने और लापरवाही बरतने को लेकर थानाध्यक्ष सस्पेंड हो चुके हैं. अब इस मामले को लेकर विपक्षी नेताओं ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है.
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही रेप और गैंगरेप की घटनाओं को लेकर योगी सरकार पर पहले भी विपक्ष हमलावर रहा है. अब एक और गैंगरेप और हैवानियत भरी घटना को लेकर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी हाथरस मामले को याद करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,
प्रियंका गांधी के अलावा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि यूपी सरकार अपराधियों की ढाल बन रही है. अखिलेश ने कहा,
अखिलेश के अलावा बीएसपी सुप्रिमो और पूर्व सीएम मायावती ने भी ट्वीट किया और इस घटना को निंदनीय बताया. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,
"उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना अति-दुःखद व अति-निन्दनीय, राज्य सरकार इस घटना को गंभीरता से ले व दोषियों को सख्त सजा दिलाना भी सुनिश्चित करे, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो. बीएसपी की यह मांग."
आम आदमी पार्टी के सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने भी योगी सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि यूपी में क्राइम पर लगाम लगाना पूरी तरह से फेल है. संजय सिंह ने लिखा,
इस पूरे मामले में फिलहाल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मुख्य आरोपी जो कि एक पुजारी है, उसकी तलाश जारी है. पुलिस ने कई टीमों को इस काम में लगाया है. इन तीनों आरोपियों ने 50 साल की महिला, जो पूजा करने के लिए मंदिर पहुंची थी, उसके साथ गैंगरेप और हैवानियत की. जिसके बाद महिला का शव उसके घर के बाहर फेंककर फरार हो गए.
इस मामले में अब योगी सरकार भी एक्शन में आई है और जांच यूपी एसटीएफ से कराने की बात की गई है. साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined