मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: BJP जिलाध्यक्ष ने SDM को थप्पड़ जड़ा! PCS संघ कार्रवाई पर अड़ा

UP: BJP जिलाध्यक्ष ने SDM को थप्पड़ जड़ा! PCS संघ कार्रवाई पर अड़ा

भाभी की हार से झुंझलाए हुए थे बीजेपी जिलाध्यक्ष, समर्थकों ने गुस्सा एसडीएम पर निकाला

विक्रांत दुबे
पॉलिटिक्स
Published:
बीजेपी नेता ने समर्थकों के साथ एसडीएम से की धक्का-मुक्की
i
बीजेपी नेता ने समर्थकों के साथ एसडीएम से की धक्का-मुक्की
(फोटोः Video Screengrab)

advertisement

सत्ता के नशे में मदहोश कुछ नेता, सरेआम कानून को हाथ में लेने में नहीं कतराते. ऐसे ही बरेली के के एक ‘मदहोश’ बीजेपी नेता ने भाभी की हार से झुंझलाकर जमकर हंगामा मचाया. बीजेपी के जिलाध्यक्ष पर एसडीएम से धक्का-मुक्की करते नजर आए, साथ ही उनपर एसडीएम को थप्पड़ जड़ने का भी आरोप है.

क्या है पूरा मामला?

वाकया बरेली के नवाबगंज तहसील का है, जहां निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान बीजेपी जिलाध्‍यक्ष रवींद्र सिंह राठौड़ अपनी भाभी की हार से नाराज हो गये और समर्थकों के साथ एसडीएम नवाबगंज राजेश कुमार पर हमला बोल दिया. बीजेपी नेता और उनके समर्थक पुलिस के सामने एसडीएम को जलील करते रहे. हालत यहां तक पहुंच गयी, कि पुलिस वाले एसडीएम को किसी तरह बचाते हुए बाहर ले आये.

हार से बौखलाए बीजेपी जिलाध्यक्ष ने समर्थकों के साथ किया हंगामा

दरअसल, मामला तब बिगड़ा, जब बीजेपी जिलाध्‍यक्ष के भाई नरेंद्र सिंह की पत्‍नी प्रेमलता नगर पालिका चेयरमैन पद का चुनाव बीएसपी की शहला ताहिर से 181 वोट से हार गईं. इस हार के बाद ही माहौल गर्म होने लगा.

बीजेपी जिलाध्‍यक्ष को इस बात का जरा भी इल्‍म नहीं था कि वो चुनाव हार सकते हैं, लिहाजा बीजेपी जिलाध्‍यक्ष रीकाउंटिंग की मांग करते हुए बिना किसी पास के मतगणना स्‍थल पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गये और जमकर हंगामा मचाया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SDM ने दर्ज कराई FIR, PCS संघ ने दी हड़ताल की धमकी

इस घटना के बाद एसडीएम ने बीजेपी जिलाध्‍यक्ष सहित पचास लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी.

इस मामले को लेकर पीसीएस संघ बेहद नाराज है और मुख्‍यमंत्री से शिकायत की है. साथ ही पीसीएस संघ ने मामले पर कार्रवाई और जिलाध्‍यक्ष की गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उमेश प्रताप सिंह यूपी पीसीएस संघ के अध्‍यक्ष उमेश प्रताप सिंह का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो वे हड़ताल पर जा सकते हैं.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को पत्र लिखकर बीजेपी जिलाध्‍यक्ष रवींद्र सिंह राठौड़, उनके भाई और समर्थकों के खिलाफ 48 घंटे के अंदर कार्रवाई करने की मांग की गयी है. अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम हड़ताल पर भी जा सकते हैं. संवेदनशील पदों पर तैनात अधिकारियों के हितों की रक्षा हर हाल में की जानी चाहिये.
पवन गंगवार, महामंत्री पीसीएस एसोसियेशन उत्तर प्रदेश

सुरक्षाबल के जवानों ने बचाई मेरी जान

पीड़ित एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि बीजेपी जिलाध्‍यक्ष रवींद्र सिंह राठौड़, उनके भाई और उनके कुछ समर्थक मतगणना के दिन सुबह से ही काफी परेशान कर रहे थे. शाम को जब चुनाव परिणाम घोषित हुए तो बीएसपी प्रत्‍याशी शहला ताहिर चुनाव जीत गईं, जिसके बाद बीजेपी जिलाध्‍यक्ष रवींद्र सिंह राठौड़ अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्‍थल पर अनधिकृत तौर पर घुसकर उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की कोशिश की.

जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौड़ ने मुझे जान से मारने की कोशिश की. चुनाव परिणाम रोकने के लिए दबाव बना रहे थे. चुनाव के दिन मुझे हिन्दू बाहुल्य इलाके में भी जाने के रोक रहे थे.
राजेश कुमार पीड़ित एसडीएम

एसडीएम ने बताया कि हंगामा के दौरान बीजेपी नेता और उसके समर्थक कुछ भी करने पर उतारू थे. हंगामा बढ़ते देख पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने किसी एसडीएम की जान बचायी. एसडीएम ने यह भी आरोप लगाया कि मतदान वाले दिन बीजेपी जिलाध्‍यक्ष मुझे हिंदू बाहुल्‍य मतदान केंद्रों पर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT