advertisement
8 जुलाई को नामांकन में हुई हिंसा, महिला नेता के साथ बदसलूकी और गोलीबारी की खबरों के बीच 10 जुलाई को यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए मतगणना हुई. सुबह से ही अलग-अलग जिलों में मारपीट, पुलिस पर हमला जैसी हिंसा के वीडियो, रिपोर्ट्स सामने आते रहे. विपक्षी पार्टियों ने इस हिंसा के लिए सत्ताधारी बीजेपी पर आरोप लगाए. शाम होते-होते बीजेपी ने इन चुनाव में ऐतिहासिक जीत का दावा कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने यूपी बीजेपी को इस जीत के लिए बधाई दिया है. साथ ही खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे प्रधानमंत्री मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के का फल बताया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतिम नतीजों से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जिस तरीके से प्रदेश संगठन और सरकार ने मिलकर लोगों के बीच योजनाओं का विस्तार किया है, उसी की बदौलत ये जीत देखने को मिली है. इस दौरान सीएम ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजों का जिक्र भी किया.
योगी आदित्यनाथ ने ये विपक्ष पर निशाना साधते हुए ये भी कहा, कि जिस राज्य में लोकतंत्र को जाति, मत और मजहब के दायरे में बांटकर करके पेशेवर अपराधी, माफियाओं के सामने गिरवी रखने का प्रयास किसी काल खंड में होता था. आज वहां पर शांतिपूर्ण तरीके से हर नागरिक चुनाव लड़ सकता है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव (UP Block Pramukh Election) के दौरान भी बड़े पैमाने पर हंगामे और हिंसा की घटनाएं सामने आईं. शनिवार को इटावा में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान कुछ लोगों ने फायरिंग और पत्थरबाजी की. SSP इटावा ने बताया, "कुछ लोग वोटिंग केंद्र के नजदीक आ गए. पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने फायरिंग और पत्थरबाजी शुरू कर दी. एक व्यक्ति ने SP को थप्पड़ भी मारा. हम मामले की जांच कर रहे हैं."
उन्नाव के मियागंज ब्लॉक में CDO दिव्यांशु पटेल ने कथित तौर पर पत्रकार को पीटा. इसके अलावा BJP विधायक बम्बा लाल के लोगों पर भी पत्रकार को पीटने के आरोप लगे हैं.
अमरोहा में ब्लॉक प्रमुख मतदान के दौरान बीजेपी और एसपी समर्थक आपस में भिड़ गए. ऐसे में पुलिस ने लाठीचार्ज किया और इन पार्टियों के समर्थकों को खदेड़ा.
चंदौली में चुनाव के दौरान सदर ब्लॉक पर पथराव होने की खबर है. बीजेपी विधायक शारदा प्रसाद के मतदान स्थल पर पहुंचने पर हंगामा हो गया. बीजेपी और एसपी समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान फर्जी मतदान के आरोप को लेकर हंगामा देखने को मिला, जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए.
अमेठी के संग्रामपुर ब्लॉक में भी चुनाव के दौरान विवाद देखने को मिला. हालांकि, मौके पर ADM, ASP समेत बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात था.
प्रयागराज में कथित तौर पर बीडीसी सदस्य को चाका ब्लॉक मुख्यालय से अगवा करने की कोशिश की गई. एसपी प्रमुख प्रत्याशी के समर्थकों पर अगवा करने के प्रयास का आरोप लगा. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
पीएम, गृहमंत्री, रक्षामंत्री समेत कई नेताओं ने यूपी बीजेपी को इस जीत पर बधाई दी है.
दूसरी तरफ प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और मायावती लगातार ये आरोप लगा रहे हैं कि इन चुनाव में जमकर धांधली और हिंसा हुई है. प्रियंका गांधी ने इसे 'जंगलराज' बताया है तो वहीं अखिलेश यादव कह चुके हैं कि यूपी के इन चुनाव में सीएम योगी खुद गुंडागर्दी करने वाले तत्वों को बढ़ावा दे रहे हैं.
कुल मिलाकर अभी जो संख्या सामने आ रही है, उसके मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष के बाद यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी बीजेपी ने भारी अंतर से जीत दर्ज की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 10 Jul 2021,10:41 PM IST