मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP ब्लॉक प्रमुख चुनाव: हिंसा की खबरों के बीच बीजेपी का 'ऐतिहासिक जीत' का दावा

UP ब्लॉक प्रमुख चुनाव: हिंसा की खबरों के बीच बीजेपी का 'ऐतिहासिक जीत' का दावा

10 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख मतगणना के दौरान अलग-अलग जिलों से हिंसा की रिपोर्ट सामने आईं

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>UP ब्लॉक प्रमुख चुनाव: बीजेपी का ऐतिहासिक जीत का दावा</p></div>
i

UP ब्लॉक प्रमुख चुनाव: बीजेपी का ऐतिहासिक जीत का दावा

(फोटो: बीजेपी/@BJP4UP)

advertisement

8 जुलाई को नामांकन में हुई हिंसा, महिला नेता के साथ बदसलूकी और गोलीबारी की खबरों के बीच 10 जुलाई को यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए मतगणना हुई. सुबह से ही अलग-अलग जिलों में मारपीट, पुलिस पर हमला जैसी हिंसा के वीडियो, रिपोर्ट्स सामने आते रहे. विपक्षी पार्टियों ने इस हिंसा के लिए सत्ताधारी बीजेपी पर आरोप लगाए. शाम होते-होते बीजेपी ने इन चुनाव में ऐतिहासिक जीत का दावा कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने यूपी बीजेपी को इस जीत के लिए बधाई दिया है. साथ ही खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे प्रधानमंत्री मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के का फल बताया है.

अबतक के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उनमें यूपी में 825 ब्लॉक प्रमुख की सीटों में से बीजेपी ने 626 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं समाजावादी पार्टी को 98 सीटें, कांग्रेस को 5 और अन्य को 96 सीटें मिलती दिख रही हैं. अभी अंतिम आंकड़ों का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

संगठन और सरकार की योजनाओं की सफलता बता रही है जीत- योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतिम नतीजों से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जिस तरीके से प्रदेश संगठन और सरकार ने मिलकर लोगों के बीच योजनाओं का विस्तार किया है, उसी की बदौलत ये जीत देखने को मिली है. इस दौरान सीएम ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजों का जिक्र भी किया.

मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि पार्टी की जो रणनीति थी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के माध्यम से आगे बढ़ी, उसका परिणाम था 75 जिला पंचायत अध्यक्ष में से 67 सीटों पर बीजेपी और सहयोगी दलों ने विजय प्राप्त की. क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में 635 से अधिक सीटों पर बीजेपी अपने सहयोगियों और समर्थकों के साथ विजयी बन रही है, ये संख्या पूरे परिणाम आने पर अभी और बढ़ेगी.
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, यूपी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

योगी आदित्यनाथ ने ये विपक्ष पर निशाना साधते हुए ये भी कहा, कि जिस राज्य में लोकतंत्र को जाति, मत और मजहब के दायरे में बांटकर करके पेशेवर अपराधी, माफियाओं के सामने गिरवी रखने का प्रयास किसी काल खंड में होता था. आज वहां पर शांतिपूर्ण तरीके से हर नागरिक चुनाव लड़ सकता है.

शांतिपूर्ण चुनाव के दावे से अलग हिंसा की रिपोर्ट्स आईं सामने

इससे पहले उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव (UP Block Pramukh Election) के दौरान भी बड़े पैमाने पर हंगामे और हिंसा की घटनाएं सामने आईं. शनिवार को इटावा में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान कुछ लोगों ने फायरिंग और पत्थरबाजी की. SSP इटावा ने बताया, "कुछ लोग वोटिंग केंद्र के नजदीक आ गए. पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने फायरिंग और पत्थरबाजी शुरू कर दी. एक व्यक्ति ने SP को थप्पड़ भी मारा. हम मामले की जांच कर रहे हैं."

इस बीच, इटावा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी अपने सीनियर से फोन पर बात करते हुए कहता दिख रहा है, ''ये लोग बम भी लेकर आए थे सर, बीजेपी वाले''
  • उन्नाव के मियागंज ब्लॉक में CDO दिव्यांशु पटेल ने कथित तौर पर पत्रकार को पीटा. इसके अलावा BJP विधायक बम्बा लाल के लोगों पर भी पत्रकार को पीटने के आरोप लगे हैं.

  • अमरोहा में ब्लॉक प्रमुख मतदान के दौरान बीजेपी और एसपी समर्थक आपस में भिड़ गए. ऐसे में पुलिस ने लाठीचार्ज किया और इन पार्टियों के समर्थकों को खदेड़ा.

  • चंदौली में चुनाव के दौरान सदर ब्लॉक पर पथराव होने की खबर है. बीजेपी विधायक शारदा प्रसाद के मतदान स्थल पर पहुंचने पर हंगामा हो गया. बीजेपी और एसपी समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान फर्जी मतदान के आरोप को लेकर हंगामा देखने को मिला, जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए.

  • अमेठी के संग्रामपुर ब्लॉक में भी चुनाव के दौरान विवाद देखने को मिला. हालांकि, मौके पर ADM, ASP समेत बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात था.

  • प्रयागराज में कथित तौर पर बीडीसी सदस्य को चाका ब्लॉक मुख्यालय से अगवा करने की कोशिश की गई. एसपी प्रमुख प्रत्याशी के समर्थकों पर अगवा करने के प्रयास का आरोप लगा. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

विपक्ष लगा रहा आरोप, पीएम-गृहमंत्री ने दी बधाई

पीएम, गृहमंत्री, रक्षामंत्री समेत कई नेताओं ने यूपी बीजेपी को इस जीत पर बधाई दी है.

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी यूपी बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है.इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
यूपी में बीजेपीकी सफलता का क्रम ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी जारी रहा और शानदार जीत पार्टी को प्रदेश में मिली है. इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के कामकाज, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह एवं कार्यकर्ताओं के परिश्रम को जाता है. सभी को जीत की हार्दिक बधाई.
राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री
उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी को मिली यह भव्य जीत प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता के विश्वास का प्रतिफल है.
अमित शाह, गृहमंत्री

दूसरी तरफ प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और मायावती लगातार ये आरोप लगा रहे हैं कि इन चुनाव में जमकर धांधली और हिंसा हुई है. प्रियंका गांधी ने इसे 'जंगलराज' बताया है तो वहीं अखिलेश यादव कह चुके हैं कि यूपी के इन चुनाव में सीएम योगी खुद गुंडागर्दी करने वाले तत्वों को बढ़ावा दे रहे हैं.

जनता ने वोट देकर बीडीसी चुने, योगीजी के जंगलराज ने गोली, बम, पत्थर, लाठी चलाकर उन्हें धमकाया, उनका अपहरण किया, महिला सदस्यों के साथ बदतमीजी की.वोट की ताकत वाले जनतंत्र पर योगीजी का जंगलराज हावी हो गया है. उन्हें ध्यान रखना चाहिए यह देश, इसका लोकतंत्र, इसकी जनता उनसे बड़ी है.
प्रियंका गांधी, महासचिव कांग्रेस

कुल मिलाकर अभी जो संख्या सामने आ रही है, उसके मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष के बाद यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी बीजेपी ने भारी अंतर से जीत दर्ज की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 10 Jul 2021,10:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT