मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP सरकार के बजट पर विपक्ष का वार, अखिलेश बोले- किसानों के साथ धोखा

UP सरकार के बजट पर विपक्ष का वार, अखिलेश बोले- किसानों के साथ धोखा

बीएसपी प्रमुख मायावती ने बजट को निराशाजनक बताया

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
बीएसपी प्रमुख मायावती ने बजट को निराशाजनक बताया
i
बीएसपी प्रमुख मायावती ने बजट को निराशाजनक बताया
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को साढ़े पांच लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश किया. जहां इस बजट को मुख्यमंत्री योगी ने मील का पत्थर बताया, वहीं बीएसपी और एसपी ने इसे निराशाजनक बजट बताया है. यूपी सरकार के बजट पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया.

उन्होंने लिखा कि, "उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज पेश बीजेपी सरकार का बजट भी केंद्र सरकार के बजट की तरह ही है. यह बजट प्रदेश में खासकर बेरोजगारी की क्रूरता दूर करने के लिए रोजगार आदि के मामले में अति-निराश करने वाला है. केंद्र सरकार की तरह उत्तर प्रदेश के बजट में भी जनता को वायदे के साथ हसीन सपने दिखाने का प्रयास किया गया है."

गरीबों-किसानों के लिए निराशाजनक बजट- मायावती

मायावती ने योगी सरकार के पेश किए गए बजट को लेकर अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि,

“यूपी की लगभग 23 करोड़ जनता के विकास की लालसा की तृप्ति के मामले में यूपी सरकार का रिकार्ड केंद्र और यूपी में एक ही पार्टी की सरकार होने के बावजूद भी वायदे के अनुसार संतोषजनक नहीं रहा. खासकर गरीबों, कमजोर वर्गों व किसानों की समस्याओं के मामले में भी उत्तर प्रदेश सरकार का यह बजट भी अति-निराशाजनक है.”

अखिलेश बोले- किसानों के साथ हुआ धोखा

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार के बजट पर कहा कि ये तो सभी वर्गों को धोखा देने के साथ ही पूंजीपतियों को लाभ देने वाला बजट है. अखिलेश यादव ने कहा,

“बजट में भी किसानों के साथ धोखा हुआ है. सरकार ने एक बार फिर से किसानों को धोखा दिया. ये सरकार तो सिर्फ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है. सरकार तो किसानों को फसल की एमएसपी नहीं दे पाई. आज भी किसान के सामने संकट है और किसान परेशान हैं. देश में डीजल-पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में गंगा नदी तो साफ नहीं हुई बजट साफ हो गया. अखिलेश यादव ने कहा कि, "बीजेपी सरकार में हर वर्ग परेशान है. बीजेपी ने हमेशा देश में नफरत फैलाने का काम किया है. बजट में झूठ बोला जा रहा है. किसानों, युवाओं के लिए कुछ नहीं किया. सरकार बस उद्योगपतियों और पूंजीपतियों के लिए ही यह काम कर रही है. प्रदेश सरकार का अंतिम बजट आज पूरा हो गया है। यह पांचवां बजट था. अब उनके पास करने को कुछ नहीं है."

पेट्रोलियम कीमतों को लेकर रोडमैप नहीं

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री रामगोविंद चौधरी ने कहा कि इससे पहले के भी चार बजट में कोई विकास कार्य नहीं दिखा है. इसमें पेट्रोलियम कीमतों को लेकर रोडमैप नहीं है. चौधरी ने कहा कि ये बजट पेपरलेस के साथ रोजगार लेस है. इसमें ये तो बताया नहीं गया कि किसानों का कितना बकाया है. अगर अधिक बकाया है तो फिर उसको कैसे दिया जाएगा. ये तो धोखा देने वाला बजट है. रामगोविंद चौधरी ने कहा कि इस बार पेपरलेस व्यवस्था में बहुत परेशानी हुई.

(इनपुट- आईएएनएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT