मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी उपचुनाव BJP की जीत नहीं, विपक्षियों के भविष्य का करेंगे फैसला

यूपी उपचुनाव BJP की जीत नहीं, विपक्षियों के भविष्य का करेंगे फैसला

पहली बार उपचुनाव में हाथ आजमा रही बीएसपी ने 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे,

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
बीजेपी के मुकाबले किसी दल के प्रचार में दम नहीं दिखा है.
i
बीजेपी के मुकाबले किसी दल के प्रचार में दम नहीं दिखा है.
(फोटो : द क्विंट)

advertisement

उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस का भविष्य तय करेंगे. आने वाले परिणाम मिशन 2022 को फतह करने में काफी सहायक हो सकते हैं. राजनीतिज्ञों की मानें, तो विपक्षी दल नंबर दो में आगे रहने की लड़ाई लड़ते नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी की जीत हार का नहीं है. विपक्ष में नंबर दो कौन रहेगा, इसके लिए विपक्ष लड़ता नजर आ रहा है.

बीजेपी के मुकाबले किसी दल के प्रचार में दम नहीं दिखा है, सत्तापक्ष की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह सभी 11 सीटों पर एक बार चुनाव से पहले और एक बार चुनाव के दौरान गए. इसके अलावा हर सीट पर प्रदेश सरकार के एक मंत्री, एक प्रदेश पदाधिकारी और स्थानीय सांसद, विधायकों की लंबी चौड़ी फौज लगाकर चुनाव को अपने पक्ष में करने का प्रयास करते रहे. 
(फोटो: ट्विटर)

पहली बार उपचुनाव में हाथ आजमा रही बीएसपी ने 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे, लेकिन एक भी जगह मायावती खुद प्रचार करने नहीं गईं. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ट्विटर को छोड़कर मैदान में आने का दम नहीं दिखा सकीं. एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी प्रचार के अंतिम दिन सिर्फ रामपुर में प्रचार करने गए.

विपक्षी दलों ने इन चुनवों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई और महज रस्मआदयगी की. ऐसा लग रहा था मानो ये लोग चुनाव के पहले ही हथियार डाल चुके हों. एसपी और बीएसपी के सामने जीती हुई सीटों पर कब्जा बनाए रखते हुए एक-दो सीटें और जीतकर खुए को साबित करने की चुनौती है.
हालांकि हमीरपुर के चुनाव नतीजों में विपक्ष को मुंह की खानी पड़ी है, लेकिन एसपी, बीएसपी और कांग्रेस से आगे रही है. विपक्षी खुद को नंबर दो पर लाने की जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं.

वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक राजीव श्रीवास्तव ने बताया, “अभी जिस तरह का माहौल है, बीजेपी जिस तरह से लगातार स्टेट दर स्टेट में धीरे-धीरे चुनाव जीत रही है, ऐसे में बीजेपी को संशय नहीं है कि उपचुनाव की ज्यादातर सीटें उसी केपाले में है. विपक्षी अब नंबर दो की पोजिशन की लड़ाई लड़ रहा है. विपक्षियों को लगता है कि अगर वह नंबर दो पर आ जाते हैं तो 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से लोहा ले सकते हैं, इसीलिए विपक्षियों के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है।”

हालांकि उपचुनावों में बीजेपी का भी रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, चाहे पार्टी विपक्ष में रही हो या सरकार में. अब इस बार बीजेपी का पूरा प्रयास है कि वह नौ सीटों को बरकरार रखने के साथ रामपुर और जलालपुर सीट एसपी और बीएसपी से हथिया ले. उपचुनाव में सफलता योगी को बीजेपी में और मजबूती देगी.

जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम आने हैं उनमें गंगोह, रामपुर, इगलास, लखनऊ कैंट, गोविन्दनगर, मानिकपुर, प्रतापगढ़, जैदपुर, जलालपुर, बलहा और घोसी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं.

मौजूदा विधानसभा में बीजपी के 302 विधायक हैं, जबकि एसपी के 47 विधायक हैं. बीएसपी के 18, बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के आठ और कांग्रेस के सात विधायक हैं.

(इनपुट IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT