advertisement
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट की दूसरी बैठक मंगलवार को है. योगी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों के एक लाख रुपए तक के फसली कर्ज को माफ कर बड़ी राहत दी थी. इस बैठक में भी कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी सरकार अवैध खनन पर अंकुश लगाने के साथ ही बालू और मोरंग को लेकर नीति बदल सकती है. बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं ने भी अवैध खनन को मुद्दा बनाया था. कैबिनेट की पहली बैठक में ही अवैध खनन पर अंकुश लगाने की दिशा में सरकार ने पहल की थी.
इस दिशा में एक कमेटी भी बनाई गई है.
मंगलवार को एक हफ्ता पूरा हो जाएगा. ऐसे में कमेटी की सिफारिशों पर प्रस्ताव लाया जा सकता है.
विधानसभा चुनावों में प्रचार के दौरान गन्ना किसानों की हालत को सुधारने का बीजेपी ने वादा किया था. चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का हजारों करोड़ बकाया है. ऐसे में मंगलवार की बैठक में किसानों के बकाए पर बड़ा फैसला किया जा सकता है.
आलू किसानों के लिए भी सरकार का रोडमैप जारी हो सकता है. अच्छे पैदावार के बाद भी आलू किसानों को लागत कीमत निकाल पाने में मुश्किल होती है. समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने समिति का गठन किया था. इस समिति ने प्रति क्विंटल 487 रुपये आलू खरीद समेत कई प्रस्ताव दिए हैं. आज की कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.
इंसेफेलाइटिस और एईएस के मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार तैयार है. कैबिनेट की बैठक में 19 जिलों में जापानी इंसेफेलाइटिस से पीड़ित मरीजों के लिए 10-10 बेड वाले पीडियाट्रिक आइसीयू पर भी फैसला हो सकता है.
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 Apr 2017,10:37 AM IST