advertisement
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कई रैलियां कर चुके हैं. लेकिन अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनावी प्रचार में उतरे हैं. पश्चिम बंगाल के मालदा में योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में ममता सरकार पर जमकर हमला बोला और एक बार फिर हिंदुत्व के मुद्दों पर जोर दिया. योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद से लेकर गो हत्या, जय श्री राम और तुष्टिकरण का जिक्र किया.
योगी ने मालदा की रैली में कहा कि, बंगाल हमेशा परिवर्तन की धरती रही है. जब देश के अंदर स्वाधीनता की अलख जगानी थी तो बंकिम चंद चटर्जी ने इसी धरती से आह्वाहन किया था. लेकिन आज जब बंगाल की बदहाली को हम देखते हैं तो पूरे देश को पीड़ा होती है. हमें बंगाल को तुष्टिकरण की भेंट नहीं चढ़ने देनी है. योगी आदित्यनाथ ने गो हत्या का जिक्र करते हुए कहा,
योगी ने कहा कि, यहां पर गो तस्करों को पनाह दी जाती है. ये भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ है. बंगाल की धरती ने भारत की सांस्कृतिक धरती के रूप में अपनी पहचान बनाई है. स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं. उनका ये वक्तव्य कोई सांप्रदायिक वक्तव्य नहीं था. स्वामी विवेकानंद की इस परंपरा को मैं प्रणाम करता हूं.
योगी ने कहा कि बंगाल की धरती को हम अराजकता की धरती नहीं बनने देंगे. अगले एक महीने में परिवर्तन जमीन पर दिखाई देगा. यूपी में जो लोग पहले गुंडागर्दी करते थे, वो आज अपनी गलियों में तख्तियां लेकर घूम रहे हैं कि रहम कर दो. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को गुंडों ने बेरहमी से पीटा. ये लोग एक महिला को भी नहीं छोड़ते. अगर अपराध होता है तो पुलिस का काम है उस अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करना. योगी ने लव जिहाद को लेकर कहा कि,
योगी आदित्यनाथ ने जय श्री राम को लेकर भी सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बंगाल के अंदर जय श्री राम के नारों को प्रतिबंधित करने का काम किया जा रहा है, लेकिन याद रखें कि भारत की जनता राम के बगैर कोई काम नहीं करती है. जब आपस में मिलते हैं तो राम राम कहते हैं, घर में कोई काम होता है तो राम नाम का जप होता है और जब किसी की अंतिम यात्रा भी निकलती है तो राम नाम सत्य है के साथ ही इस यात्रा को आगे बढ़ाया जाता है. राम के बगैर भारत का कोई काम ही नहीं है, जो राम द्रोही हैं उनका भी भारत और बंगाल में कोई काम नहीं.
सीएम योगी ने कहा कि मैं टीएमसी सरकार से पूछना चाहता हूं कि बंगाल के अंदर अराजकता पैदा करने वाले लोगों के साथ आपका कौन सा गठबंधन है? ये आत्मघाती कदम बंगाल की धरती से क्यों उठाया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined