advertisement
पिछले करीब दो महीने से उत्तर प्रदेश के बीजेपी नेतृत्वव को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष का दौरा हुआ. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक बुलाई. ऐसी खबरें थी कि RSS चीफ भी यूपी चुनाव को लेकर सक्रिय हैं. ऐसे में अब सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे हैं. 10 जून की शाम 4 बजे के करीब वो गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. करीब 5.30 बजे योगी वहां से रवाना हुए.
मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ ने इसे शिष्टाचार भेंट बताते हुए तस्वीर शेयर की है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम योगी कल पीएम मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. कई दूसरे बड़े नेताओं के साथ भी योगी आदित्यनाथ की मुलाकात की खबरे हैं. अगले दो दिन सीएम दिल्ली में ही रहेंगे.
ये मुलाकातों और बैठकों का सिलसिला ऐसे वक्त पर चल रहा है जब उत्तर प्रदेश ने कोरोना त्रासदी देखी है. कोरोना की दूसरी लहर में यूपी के अलग-अलग जिलों से अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की रिपोर्ट्स सामने आईं. हालात ये थी कि यूपी बीजेपी के कई विधायकों ने सीएम योगी और राज्य सरकार को लिखकर हेल्थ सिस्टम की खामियों के बारे में जताया. कानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी ऐसे नेताओं में शामिल थे जो कोरोना काल में तैयारियों से खुश नजर नहीं आ रहे थे. केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने भी चिट्ठी लिखकर अपने जिले में सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त करने के लिए अनुरोध किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 10 Jun 2021,02:19 PM IST