मेंबर्स के लिए
lock close icon

सीएम योगी नहीं पहुंचे ईदगाह, अखिलेश ने उठाया सवाल

ईद के मौके पर आम तौर पर प्रदेश के सीएम ईदगाह जाते रहे हैं

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Published:
(फोटो: PTI)
i
(फोटो: PTI)
null

advertisement

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को ईद के मौके पर ईदगाह नहीं गए. हालांकि, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मी मौजूद थे. योगी के ईदगाह नहीं जाने पर पूर्व सीएम और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं.

अखिलेश ने कहा कि योगी को बताना चाहिए कि वह यहां क्यों नहीं आये. बता दें कि ईद के मौके पर आम तौर पर सीएम ईदगाह जाते रहे हैं.

ईद के मौके पर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि खुशी का ये त्योहार परस्पर भाईचारा बढ़ाता है और सामाजिक एकता को मजबूत करता है. ये हर किसी को समाज में शांति और सदभाव का संदेश देता है.

सीएम तो ईदगाह नहीं पहुंचे लेकिन राज्यपाल राम नाईक वहां पहुंचे थे. उन्होंने ईद के मौके पर मुसलमानों को बधाई दी.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ओर ईदगाह है तो दूसरी ओर ऐशबाग की रामलीला होती है.

ये क्षेत्र अली और बजरंगबली का है और जब दोनों एक होते हैं तो इससे लोकतंत्र मजबूत होता है.

वहीं राजधानी में दारुल उलूम नदवातुल उलमा में कई मुसलमानों ने काला फीता बांधकर नमाज पढी और मुसलमानों पर हो रहे कथित अत्याचार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT